January 24, 2025

Married Woman Murder : महज 24 घण्टो में हुआ उजागर नव विवाहिता की मौत का रहस्य,पति ने ही गला दबा कर की थी पत्नी की हत्या

murder

रतलाम,17 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के बिलपांक थानान्तर्गत ग्राम झर संदला में मृत पाई गई 21 वर्षीय विवाहित महिला की मौत के रहस्य को बिलपांक पुलिस ने 24 घण्टों के भीतर सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। महिला की हत्या उसी के पति ने गला दबा कर की थी। हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिलपांक पुलिस को गत 15 दिसम्बर को ग्राम झर संदला निवासी बुलबुल बाई पति राकेश चौधरी 21 की मृत्यु होने की सूचना मिली थी। बिलपांक पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया। मर्ग जांच के दौराान जब मृतिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि मृतिका की मृत्यु गला दबाने के कारण श्वास अवरोध के कारण हुई है। नवविवाहिता महिला की मृत्यु होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए बिलपांक पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

थाना प्रभारी अयूब खान ने मृतिका की मृत्यु के संबंध में साक्ष्य एकत्रित कर मृतिका के पति राकेश पिता कैलाश गायरी 23 नि.ग्र्राम झर संदला से पूछताछ की गई। राकेश से बारीकी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी पत्नी बुलबुल उसे पार्टी में नहीं जाने देती थी,और उसके साथ अक्सर लडाई झगडा करती थी। वह अपने पति राकेश के चरित्र पर भी शंका करती थी। इसी वजह से उसने बीते शनिवार को अपने घर के पीछे वाले कमरे में अपने हाथों से बुलबुल का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी राकेश की स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सराहनीय भूमिका

विवाहिता की मौत की गुत्थी सुलझाने में निरी. अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक, उनि जगदिशचन्द्र यादव, प्र.आर. ईश्वरसिह, आर. माखनसिह, आर हेमंत यादव, आर. संजय सोनी व सायबरसेल से आर. मयंक व्यास की महत्वपुर्ण भुमिका रही।

You may have missed