December 24, 2024

शादी की वर्षगांठ के दिन ही युवक की हत्या, पत्नी खाने पर इंतजार करती रह गई

murder

उज्जैन,20 अप्रैल(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। बुधवार देर रात खाराकुंआ थाना के कलालसेरी नमक मंडी में रहने वाले युवक अंकुर शर्मा उर्फ अंतू भाया पिता गोपाल शर्मा 42 वर्ष की 4 युवकों ने बाईक खड़ी करने के विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी।विवाद में मृतक का साथी दारासिंह भी घायल हुआ है।सीएसपी ओपी मिश्रा के अनुसार पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर कुणाल सोनी,संदीप सोनी,हर्ष वाल्मिक,वंश शर्मा के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।

मृतक अंकुर शर्मा उर्फ अंतू भाया के पिता गोपाल शर्मा के अनुसार अंतु की शादी की वर्षगांठ थी। पत्नी को वह विश करने के बाद घर से कुछ देर में आने का बोलकर निकला था। अंकुर ने पत्नी को फोन पर कहा था कि खाना लगाकर रखना मैं घर लौट रहा हूं। दोनों साथ मिलकर खाना खाएंगे लेकिन वह काफी देर तक घर नहीं आया। वह घर के पास ही दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था। मौके से पुलिस को बीयर की बाटलें व खाली डिस्पोजल मिले हैं। उसके साथ उसका साथी दारासिंह भी था। यहीं पर इनका विवाद कुणाल, संदीप,हर्ष, वंश से बाईक रास्ते में खडी करने को लेकर हो गया।

विवाद में हमले के चलते मृतक का साथी दारासिंह भी घायल हुआ है। विवाद में 4 मे से दो आरोपियों ने अंकुर को पकड़ा और एक ने पत्थर मारे, इसी दौरान एक आरोपी ने पीछे से उसके पांव पर चाकू से वार कर दिया। मृतक को चाकू के तीन गहरे घाव लगे हैं।विवाद से उत्पन्न शोर शराबा सूनकर अंकुर की पत्नी ने ससुर को बताया और वे मिलकर घर की गली की सड़क पर गये जैन मंदिर के पास अंकुर खून से लथपथ हालत में उन्हें मिला। पिता उसे अन्य लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद अंकुर को मृत घोषित कर दिया।

सीएसपी ओ.पी. मिश्रा ने बताया कि मृतक के पिता के बयान के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। विवाद के पीछे तात्कालीक कारण बाईक सड़क पर खडी करना प्राथमिक जांच में सामने आया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग भी पुलिस ने निकाली है। मृतक के विरूद्ध भी तीन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है। बताया जा रहा है कि मृतक एवं आरोपियों के बीच सट्टे के व्यवसाय को लेकर विवाद की स्थिति थी।

देश प्रदेश एवं रतलाम शहर की तमाम बड़ी खबरों के लिए आज ही जुड़े प्रदेश से सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल इ खबर टुडे के साथ ग्रुप जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिये https://chat.whatsapp.com/Hjmtx6alg2D6iKdWgZ58Q8

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds