कोरोना का कहर एक बार फिर सामने: कोरोना से घट्टिया थाना के प्रधान आरक्षक शहीद
उज्जैन,20 मार्च (इ खबरटुडे/ ब्रजेश परमार)। कोरोना का कहर एक बार फिर सामने आने लगा है।कोरोना से मौतों का सिलसिला एक बार फिर चल पड़ा है।कोरोना से घट्टिया थाना के प्रधान आरक्षक 395 भैरूलाल पिता कन्हैयालाल हाडा़ 58 वर्ष निवासी निवास गदा पुलिया के पास उज्जैन का इंदौर के निजी अस्पताल में निधन हुआ है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भूरिया के अनुसार प्रधान आरक्षक हाड़ा को पिछले सोमवार को बुखार आने पर उन्होंने जांच करवाई थी। बुधवार को जांच में पाजिटिव स्थिति आने पर उन्हें अगले दिन फ्रीगंज स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। उसके अगले दिन तबीयत बिगडने पर उन्हे इंदौर के एक निजी अस्पताल के लिए रैफर किया गया था।
रैफर के बाद वहां चिकित्सकों के उपचार के दौरान ही को ही रात 12.30 पर उनका निधन हो गया। घट्टिया थाना प्रभारी विपिन बाथम के अनुसार श्री हाड़ा 6 माह पूर्व ही यहां पदस्थ किए गए थे। इससे पूर्व वे यातायात थाना उज्जैन में लंबे समय तक पदस्थ रहे।उनके परिवार में पत्नी दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं।
दो पुत्रियों एवं एक पुत्र का विवाह हो चुका है।उनके सेवाकाल के चार वर्ष शेष थे।सोमवार को उन्होंने बुखार,सर्दी,खांसी से ग्रसित होने की सूचना दी थी,जिस पर उन्हें तत्काल ही अस्पताल में जांच करवाने और दिखाने का कहा गया था।उसके बाद वे पाजिटिव आए और उनके स्वास्थ में गिरावट बनी रही।