December 24, 2024

New Year 2022 : अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा साल का पहला दिन,नए साल पर पीएम मोदी ने कहा

modi sambodhan

नई दिल्ली,1 जनवरी(इ खबर टुडे)। नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बड़ी बात कही है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि साल का पहला दिन अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा। पीएम मोदी आज किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 10वीं किस्त (10th Installment) जारी करेंगे।

ट्रांसफर की जाएगी 20,000 करोड़ से अधिक की धनराशि

पीएम मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि आज 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। पीएम मोदी आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे।

पीएम मोदी ने क्या ट्वीट किया?

इसको लेकर पीएम मोदी ने ट्विट किया, ”नए साल 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा। दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इसके तहत 20 हजार करोड़ रु की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds