ब्रेकिंग न्यूज़शहर-राज्य

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला आज से इन वाहनों को नहीं मिलेगा डीजल पेट्रोल

दिल्ली सरकार ने आज वाहनों को लेकर बड़ा फैसला किया है।
इस फैसले में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि 31 मार्च के बाद दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी को डीजल पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज घोषणा की है कि दिल्ली सरकार 1 अप्रैल से पूरे शहरभर के ईंधन से स्टेशनों पर 15 साल से ज्यादा पुराने गाड़ियों को पेट्रोल डीजल देना बंद कर देगी।

दिल्ली में अधिक वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आज उपायों पर चर्चा की गई। अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सरकार वाहनों से होने वाले उत्सर्जन और प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाएगी।

इस बैठक में चर्चा हुई की पुराने वाहनों पर प्रतिबंध ,अनिवार्य एंटी स्मोग उपाय और इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन में परिवर्तन शामिल होंगे।

इस बेठक के बाद पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हम पेट्रोल पंपों पर ऐसे एजेंट लगा रहे हैं जो भी वाहन 15 साल से अधिक पुराना है उनकी पहचान करेंगे और उन्हें कोई ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस फैसले के बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को सूचित करेगी।

उन्होंने जानकारी दी की दिल्ली में लगभग 80% सार्वजनिक सीएनजी बसों को दिसंबर 2025 तक चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जाएगा और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन की दिशा में सरकार के प्रयास के तहत इलेक्ट्रिक बसों द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button