December 24, 2024

मुख्यमंत्री श्री चौहान कल रतलाम जिले के ग्राम शिवगढ़ विद्युत केंद्र सहित 33 विद्युत केन्द्रों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे

10_03_2021-cm_shivraj_singh_chouhan_pawri_style_2021310_8646

रतलाम ,02 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को मिंटो हॉल से मिशन अर्थ कार्यक्रम में 33 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण एवं 4 उपकेन्द्रों का भूमि-पूजन करेंगे। इन 37 उपकेन्द्रों की कुल लागत 1530 करोड़ रूपये है। लोकार्पण एवं भूमि-पूजन वर्चुअल होगा।

लोकार्पित होने वाले 33 विद्युत उपकेन्द्रों में 17 अति उच्च दाब के हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि इन विद्युत उपकेन्द्रों से 28 जिलों के लगभग 19 लाख उपभेक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

शिवपुरी जिले के रासखेड़ा, गुना के सिमरोद, अशोकनगर के सोबत, इंदौर के बरदरी, बुराना खेड़ी, जबलपुर के खिरेहनी खुर्द, गौरहा, निगबानी, नरसिंहपुर के संदूक, छतरपुर के जसगुंवाकला, पन्ना के पुरैना, सीधी के ऐंठी, सिंगरौली के बरका, अनूपपुर के फुनगा, शहडोल के पपरेड़ी, श्योपुर के श्योपुर कला, नीमच के रतनगढ़, रतलाम के शिवगढ़, भोपाल के आदमपुर, नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा, गुना के चाचौडा़, धार के नेट्रिप, जबलपुर के गोराबाजार, राजगढ़ के सुठालिया, नीमच के रामपुरा, डिंडोरी के गोरखपुर, बड़वानी के सिलावया, विदिशा के ग्यारसपुर, होशंगाबाद के सोहागपुर, उज्जैन के उज्जैन, मंदसौर के मंदसौर और गुना जिले के म्याना में उपकेन्द्रों का लोकार्पण होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds