mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले के संबल तथा कर्मकार मण्डल योजना के हितग्राहियों के खातों में लगभग 15 करोड़ से अधिक राशि खातों में अंतरित की

रतलाम,11जुलाई(इ खबर टुडे)।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को प्रदेश के हितग्राहियों के खातों में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजनाओं की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की।

इस अवसर पर रतलाम जिले के संबल योजना के कुल 628 हितग्राहियों को 13 करोड 80 लाख रुपये तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना अंतर्गत 51 हितग्राहियों को 1 करोड़ 10 लाख रूपए का हितलाभ वितरण किया गया।

हितलाभ वितरण कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण जिले के समस्त नगरीय निकायों, जनपद पंचायत कार्यालयों तथा एनआईसी हॉल में हितग्राहियों, प्रतिनिधियों तथा अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष रतलाम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, श्रम निरीक्षक श्रीमती नलिनी कटारा एवं निशा गणावा आदि उपस्थित थे।

Back to top button