December 24, 2024

Fraud : एक ही मकान को दो अलग अलग व्यक्ति को बेचकर अट्ठाइस लाख से ज्यादा की धोखाधडी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

jaora fraud

रतलाम ,22 मई (इ खबर टुडे)। जिले की जावरा पुलिस ने एक मकान दो अलग अलग व्यक्तियों को बेचकर 28 लाख रु . से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी ने जावरा के आदित्य नगर में स्थित मकान पहले तो 18 लाख रु लेकर एक महिला को बेचने का अनुबंध किया और बाद में उसी मकान को बेचने का अनुबंध एक दूसरे व्यक्ति से दस लाख रु लेकर उसके पक्ष में कर दिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक खारीवाल कालोनी जावरा निवासी फरियादीया दिशा पति नितिन चांवला ने 14 अप्रैल को पुलिस को यह शिकायत दर्ज कराइ कि मदन पिता दुर्गाशंकर पांचाल निवासी-आदित्यनगर जावरा हा.मु. सांईधाम कालोनी जावरा ने दिनांक – 10.10.2023 को आदित्य नगर जावरा स्थित मकान का अनुबन्ध कर 18,11,000/- रुपये दिशा चावला से लिए थे। इसके बाद आरोपी मदन पांचाल ने उसी मकान का एक और अनुबंध 5 फरवरी 2024 को सुमित शर्मा के नाम करवाकर सुमित शर्मा से 10 लाख रु. ले लिए। इस प्रकार आरोपी मदन पांचाल द्वारा एक ही मकान का दो अलग – अलग अनुबन्ध कराकर अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्दैश्य से 28,11,000/- रुपये की धोखाधडी की गई। फरियादीया की रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर आरोपी मदन पिता दुर्गाशकर पांचाल निवासी 22-ए. आदित्य नगर कॉलोनी जावरा जिला रतलाम म.प्र हाल मुकाम साईधाम कॉलोनी जावरा जिला रतलाम के विरुद्ध अपराध क्रमांक 164/2024 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये एवं टीम बनाकर तत्काल प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने मंगलवार को प्रकरण के आरोपी मदन पिता दुर्गाशंकर पांचाल जाति लोहार उम्र 43 साल निवासी 22-ए.आदित्य नगर कॉलोनी जावरा जिला रतलाम हाल मुकाम स्कीम नम्बर 78 अरण्या नगर स्लाईट नम्बर 02 इंदौर थाना विजय नगर इंदौर को इंदोर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है और उससे धोखाधडी के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।

शोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन , सउनि. हीरालाल परमार , कार्यप्रआर जाकीर खान , कार्य प्रआर अजय दुबे , आरक्षक यशवंत जाट , आरक्षक नितिन सक्सेना , आरक्षक ललित जगावत , सायबर सेल रतलाम प्रआर मनमोहनशर्मा , आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds