December 27, 2024

Tehsildar imprisoned/धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में खकनार तहसीलदार संजय वाघमारे को चार साल की कैद

sanjay

बुरहानपुर,25 सितम्बर (इ खबरटुडे)।धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के करीब सात साल पुराने एक मामले में शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम विकास शर्मा इंदौर की अदालत ने खकनार तहसीलदार संजय वाघमारे को विभिन्न धाराओं में चार-चार साल कैद की सजा सुनाई है।

न्यायालय ने उन पर डेढ़ लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। इंदौर जिला अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक इस मामले में दो अन्य सह आरोपी चंदर सिंह सोलंकी व निहाल सिंह निवासी इंदौर को भी सजा सुनाई गई है, जबकि दो सह आरोपी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के बालकृष्ण शर्मा व अर्चना जैन की मृत्यु हो चुकी है।

अभियोजन अधिकारी के मुताबिक आरोपी निहाल सिंह ने 1997 से 2004 के बीच खादी ग्रामोद्योग से कंसोटियम बैंक क्रेडिट योजना के तहत अनुपम फ्रेब्रीकेशन उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण लिया था। गुण नीति के विपरीत जाकर लोक सेवक संजय वाघमारे, जितेंद्र वर्मा, चंदर सिंह सोलंकी, अर्चना जैन और बालकृष्ण शर्मा ने षड़यंत्र रचकर ऋण की राशि 5.20 लाख और मार्जिन मनी 2.40 लाख रुपये लेकर अवैध लाभ कमाया था। जांच के बाद लोकायुक्त ने संजय वाघमारे, तत्कालीन नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा, तत्कालीन उप संचालक खादी ग्रामोद्योग चंदर सिंह सोलंकी और निहाल सिंह के खिलाफ 2014 में धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया था। करीब सात साल तक चली सुनवाई के बाद शुक्रवार को न्यायालय ने फैसला सुनाया।

इन धाराओं में सुनाई सजा
विशेष न्यायाधीश ने आरोपी संजय वाघमारे निवासी जवाहर लाल मार्ग इंदौर को धारा 120बी व 420 के तहत चार-चार साल का सश्रम कारावास और 50-50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। इसके अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (डी) व सहपठित धारा 13 (2) में चार साल के सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

इसी तरह आरोपी चंदर सिंह सोलंकी निवासी कन्हैया नगर एक्सटेंशन इंदौर को धारा 120बी व 420 के तहत चार-चार साल का सश्रम कारावास और 50-50 हजार रुपये अर्थदंड व धारा 409 में पांच साल के सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदंड, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (डी) व सहपठित धारा 13 (2) में चार साल के सश्रम कारावास व 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। तीसरे आरोपी निहाल सिंह निवासी ग्राम बचौड़ा देपालपुर को धारा 120बी व 420 के तहत चार-चार साल का सश्रम कारावास व 50-50 हजार रुपये अर्थदंड, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (डी) व सहपठित धारा 13 (2) में चार साल के सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक ज्योति गुप्ता ने पैरवी की थी।

सजा सुनाए जाने के दौरान सभी आरोपी न्यायालय में मौजूद थे। वहीं से उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तहसीलदार संजय वाघमारे के जेल जाने की पुष्टि कलेक्टर प्रवीण सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त पुलिस द्वारा शासन को इस संबंध में सूचना दी जाएगी। इसके बाद शासन अन्य कार्रवाई के संबंध में निर्णय लेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds