January 24, 2025

Table Tennis / उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में टेबल टेनिस खेल का शुभारंभ

tebl tenis

रतलाम,22 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नवनिर्मित बहुउद्देशीय स्वामी विवेकानंद हाल में इंडोर गेम्स के अंतर्गत टेबल टेनिस खेल का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव के कर-कमलों से हुआ।

इस अवसर पर प्राचार्य सुभाष कुमावत ने श्रीवास्तव का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। अपने उद्बोधन में श्री श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा “खूब खेलो, खूब पढ़ो और जीवन में आगे बढ़ो।” उन्होंने खेलों के महत्व पर बल देते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने भी विद्यार्थियों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं। इस आयोजन में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर.सी. पांचाल, डॉ. ललित मेहता, शरद शर्मा, श्रीमती माया मौर्या, सुश्री यशस्वी वर्मा, जिला खेल अधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी , दीपेंद्र सिंह ठाकुर और दातारसिंह शक्तावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। यह आयोजन विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए न केवल खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने वाला रहा, बल्कि उनके समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध होगा।

You may have missed