October 13, 2024

Recruitment to posts/आईटीआई रतलाम में 15 नवंबर को सुजुकी मोटर्स करेगी युवाओं की विभिन्न पदों पर भर्ती

तलाम,10 नवंबर (इ खबरटुडे)।आईटीआई रतलाम परिसर में आगामी 15 नवंबर को कैंपस प्लेसमेंट आयोजित होगा। सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा विभिन्न पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। कंपनी गुजरात के हंसलपुर प्लांट के लिए भर्ती करेगी, लगभग 200 युवाओं की भर्ती की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर रतलाम में निरंतर बेरोजगार युवाओं को अच्छा रोजगार दिलाने के लिए कार्य किया जा रहा है। निरंतर रूप से भर्ती प्लेसमेंट आयोजित किए जा रहे हैं। आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार ने बताया कि 15 नवंबर को आयोजित होने वाले प्लेसमेंट शिविर के लिए आईटीआई पास तथा 10 कक्षा दसवीं उत्तीर्ण युवा सम्मिलित हो सकते हैं।

विभिन्न पदों जैसे फीटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के इच्छुक युवा कक्षा दसवीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण हो, आईटीआई 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की हो। उसकी आयु 18 से 23 वर्ष तक की हो।

भर्ती दिवस पर सभी ओरिजिनल दस्तावेजों और फोटोकॉपी के दो सैट्स, सभी अंक सूचियों, छायाचित्र, आधार कार्ड के साथ उपस्थित हो सकते है। चयनित युवाओं को 20 हजार 100 प्रतिमाह सैलेरी पर चयन किया जाएगा।

इन हैंड सैलेरी प्रतिमाह 14 हजार 925 रहेगी। इसके अलावा पीएफ, ईसीआई, कैंटीन, यूनिफॉर्म, शूज, जीपीए, मेडिकल इंश्योरेंस, डॉरमेट्री ऑन नॉमिनल चार्जेस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

You may have missed