रतलाम / खाद्य सुरक्षा तथा नापतोल विभाग द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच
रतलाम,03जनवरी(इ खबर टुडे)। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में संयुक्त जांच दल द्वारा ढोढर के पास ग्राम बरखेड़ी में राधाकृष्ण किराना स्टोर्स पर आकास्मिक निरीक्षण किया गया। खाद सुरक्षा अधिकारियो द्वारा घी एवम् स्पाइस जंक्शन मिर्च पाउडर के नमूने जब्त किए गए। साथ ही नापतोल विभाग द्वारा भी पैकेज पर घोषणा अंकित नहीं होने के कारण एवं गोरिक दूध महिदपुर पैकेट का प्रकरण बनाया।
सहायक आपूर्ति अधिकारी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के कागजातो का निरीक्षण किया जो सही पाए गए। इसके बाद दल नामली पहुंचा, नामली में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सिद्धार्थ के नमकीन से सेव का नमूना लिया गया। नापतोल विभाग द्वारा सेव के पैकेट पर नियमानुसार घोषणा अंकित नहीं होने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। दल द्वारा नामली में ही जयराम नमकीन से सेव मिक्चर का नमूना लिया तथा पैकेज पर पंजीयन नहीं होने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
लिए गए सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे जहां से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएगी। दल में नापतोल विभाग के सहायक नियंत्रक श्री नसीम खान, खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा एवम् सुश्री प्रीति मंडोरीया तथा आपूर्ति विभाग से सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री प्रेमकुमार अहिरवार द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। आगे भी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।