November 20, 2024

अस्पताल से चुराए गए नवजात शिशु को चार दिनों में बरामद किया स्टेशनरोड पुलिस ने ; आरोपी पति पत्नी गुजरात से गिरफ्तार

रतलाम,10 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिला चिकित्सालय से चुराए गए 11 दिन के एक नवजात शिशु को शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने चार दिनों के भीतर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। नवजात शिशु को चुराने वाले दम्पत्ति शिशु को लेकर वलसाड (गुजरात) पंहुच गए थे,लेकिन स्टेशन रोड पुलिस की तत्परता के चलते उन्हे वहीं से धर दबोचा गया। बच्चा चुराने वाले आरोपियों को तलाश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दो आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विगत 8 नवंबर को हाथीखाना निवासी रूबी पति रेन कुमार जाटव 32 ने स्टेशन रोड पुलिस थाने पर पंहुच कर बताया कि उसने 27 अक्टूबर को एक बालक को जिला चिकित्सालय में जन्म दिया था। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान एक अपरिचित महिला ने उसे विश्वास में लेकर दिनांक 6 नवंबर को उसके नवजात शिशु को गायब कर दिया। फरियादिया ने बताया कि उक्त अज्ञात महिला 6 नवंबर की शाम करीब साढे सात बजे नवजात शिशु को दवाई दिलाने के नाम पर ले गई थी और फिर गायब हो गई। नवजात शिशु के माता पिता अगले पूरे दिन उसे खोजते रहे,लेकिन जब उसका कोई अता पता नहीं मिला तो वे पुलिस के पास पंहुचे। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहूल लोढा ने स्टेशन रोड पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि घटना दिनांक के पूर्व स्टेशनरोड थाने के आरक्षक अभिषेक जोशी और नंदकिशोर मालवीय ने अस्पताल क्षेत्र में घूम रही एक संदिग्ध महिला से पूछताछ की थी और बाद में महिला प्रधान आरक्षक कमरुन्निसा ने मौके पर पंहुच कर उस संदिग्ध महिला से विस्तृत पूछताछ कर उसे रवाना किया था। उक्त महिला का तथ्य सामने आने पर जब फरियादिया रूबी को उक्त महिला की फोटो दिखाई गई तो फरियादिया ने उसे फौरन पहचान लिया। वही महिला फरियादिया के नवजात शिशु को लेकर गई थी।

आरोपिया की पहचान हो जाने के बाद थाने के एसआई देवीलाल पाटीदार व टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर सूचना के आधार पर चुराए गए नवजात शिशु को महज चार दिनों के भीतर गुजरात के वलसाड से गिरफ्तार कर लिया। बच्चा चुराने वाली महिला आरोपी चन्दा भाभर के इस कृत्य में उसका पति कालू यादव भी शामिल था।

टीआई स्टेशन रोड बीआर वर्मा के अनुसार,चन्दा उर्फ रेखा भाभर 35 नि.एकता कालोनी नीमच और उसके पति कालू पिता रमेश यादव 30 नि. ग्र्राम अल्हड थाना मनासा जि. नीमच को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पूरे प्रकरण में आरोपी महिला की पहचान करने में आरक्षक अभिषेक जोशी और नन्दकिशोर मालवीय की विशेष भूमिका को देखते हुए एसपी राहूल कुमार लोढा ने उन्हे नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

इस जटिल मामले को सुलझाने और नवजात शिशु को बरामद करने में निरीक्षक बी आर वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उप निरी. आशीष पाल , उप निरी. देवीलाल पाटीदार , उप निरी. शरीफ खान , प्रधान आरक्षक क्र 908 निलेश पाठक , महिला प्रधान आरक्षक 86 कमरुनिशा , आरक्षक क्र 217 पवन मेहता, महिला आर क्र 933 सरिता, प्र आरक्षक क्र 55 आदित्य गौर, सायबर सेल रतलाम से प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, आरक्षक राहुल पाटीदार, आरक्षक तुषार सिसोदिया व आरक्षक क्र 136 लखन सायबर सेल नीमच आदि का सरहनीय योगदान रहा।

You may have missed