April 28, 2024

मुथूट फाईनेन्स कम्पनी में दस लाख की धोखाधडी कर पांच वर्षों से फरार चल रहा ईनामी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रतलाम,10 नवंबर (इ खबरटुडे)। मुथूट फाइनेन्स कम्पनी में काम करने के दौरान कम्पनी और ग्राहकों के साथ दस लाख रु. की धोखाधडी कर पांच सालों से फरार चल रहे एक ईनामी आरोपी को शहर की माणकचौक पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

माणकचौक थाना प्रभारी प्रीति कटारा से मिली जानकारी के अनुसार,वर्ष 2018 में शहर के कसारा बाजार में संचालित होने वाले मुथूट फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी तुषार पिता रमेश परदेशी ने पुलिस को शिकायत की थी कि आरोपी मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ नि. नागदा जि.उज्जैन तथा अन्य ने कम्पनी का कर्मचारी रहने के दौरान ग्राहकों के लोन के रुपए जमा नहीं करके,फर्जी खाते खोलकर लेन के रुपए निकालने और ग्र्राहकों की बिना जानकारी के उनके लोन की राशि बढाने और दस्तावेजों की कूट रचना इत्यादि करके दस लाख रु, से अधिक की धोखाधडी की थी।

पुलिस ने इस शिकायत पर से आरोपियों के विरुद्ध धोखाधडी,कूटरचित दस्तावेज तैयार करने व आपराधिक षडयंत्र करने का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। धोखाधडी करने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे।

माणकचौक पुलिस ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सायबर सेल की टीम के साथ मिलकर तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर सूचनाओं के आधार पर मुख्य आरोपी मोहम्मद सरफराज पिता मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अन्य फरार आरोपी राहूल श्रीवास्तव पिता सतीश श्रीवास्तव की तलाश जारी है।

पांच साल से फरार चल गिरफ्तार करने में निरीक्षक प्रीति कटारे,उनि. प्रविण वास्कले,कार्य.प्रआर.373 नारायणसिह, जादोन,कार्य.प्र.आर.416 दिलीप सिह रावत व आर.532 संजय सोनावा थाना माणकचौक रतलाम एवं सायबर सेल से हिम्मत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds