November 23, 2024

Ratlam crime meeting /क्राइम मीटिंग/ संपत्ति संबंधी अपराधो मे कम रिकवरी पर एसपी ने जिले के 10 थाना प्रभारियों को जारी किये नोटिस

रतलाम,07 जून (इ खबरटुडे)।  जिले मे पुलिस के कार्यो की समीक्षा कर सुधार करने उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी (भापुसे) द्वारा क्राइम मीटिग का आयोजन किया गया । मीटिंग मे अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील पाटीदार एवं जिला रतलाम के समस्त उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे ।

मीटिंग मे क्षेत्र मे घटित हो रही चोरी, नकबजनी व अन्य संपत्ति संबंधी अपराधो पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने हेतु क्षेत्र मे फ्रीस्किंग, चेकिंग बढ़ाए जाने व रात्री गश्त मे अधिक ध्यान देने व अपराध घटित होने पर प्रभारी को अनिवार्य रूप से स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किए जाने हेतु निर्देश दिये गए । संपत्ति संबंधी अपराधो मे कम रिकवरी पर थाना प्रभारी स्टेशन रोड, माणक चौक, औधोगिक क्षेत्र रतलाम, दीन दयाल नगर, बिलपांक, शिवगढ़, जावरा सिटि, औक्षेत्र जावरा, बाजना, रावटी को कारण बताओ नोटिस जाती किया गया है ।

आपराधिक प्रकरणो मे आरोपी को अग्रिम जमानत का लाभ मिलने पर पुलिस महोदय द्वारा घोर आपत्ति व्यक्त करते हुए आपराधिक प्रकरण की समीक्षा कर थाना प्रभारी ताल, नामली, रावटी, स्टेशन रोड, औक्षेत्र रतलाम, माणक चौक से कारण बताओ नोटिस तलब किये ।

मीटिंग के दौरान जिले मे घटित गंभीर अपराध (हत्या, हत्या का प्रयास आदि), अपहरन,POCSO एक्ट मे मामलो, चिन्हित अपराध,ST/SC एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध मामले,मायनर एक्ट, लंबित CM हेल्प लाइन, लंबित शिकायत आदि की मॉनिटरिंग की गई व आवश्यक निर्देश दिये गए । POCSO एक्ट व अपहरण के लंबित मामलोमे लंबित समन/वारंटो की तमीली अनिवार्य रूप से की जाने हेतु हिदायत दी गयी व इन मामलो मे न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किए गए है ।

मीटिंग के दौरान थाना बड़ावदा व रिगनोद को चोरी/नक़बजनी की रिकवरी मे उत्कृष्ठ कार्य करने पर नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया । वही अनसुलझे प्रकरण व एक वर्ष से अधिक लंबित अपराधो की प्रथक – प्रथक पूछताछ की गई एवं प्रकरण के निराकरण हेतु समय सीमा का निर्धारण किया गया । साथ ही थानावार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की ।

3 माह से अधिक समय से लंबित मर्ग की समीक्षा कर निराकरण हेतु समस्त CSP/SDOP स्तर के अधिकारियों को निर्देश किया गया है । समायावधि उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं,CSP/SDOP कार्यालय जाकर प्रथक से लंबित मामलो की समीक्षा करेंगे ।

इसके साथ ही साथ 15 जून से अवैध व जहरीली शराब पर अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश देकर कार्य योजना बनाई जाकर दिशा निर्देश दिये गए । FRV (डायल 100) वाहनो मे पुलिस बल को बढ़ाए जाने,FRV मे महिला पुलिस अधिकारी की ड्यूटी लगाए जाने व थाना प्रभारी द्वारा स्वयं माह मे कम से कम 1 बार FRV मे ड्यूटि करने हेतु निर्देश दिये गए । जिससे क्षेत्र मे पुलिस की विजीबिलिटी बढ़ सके ।

चोरी / नकबजनी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु SDOP/CSP को सप्ताह मे 2 दिन रात्री गश्त करने हेतु निर्देश दिये गए साथ ही साथ थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को भी सप्ताह मे 2 दिवस रात्री गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया । व रात्री गश्त मे कम से कम उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी की प्रतिदिन ड्यूटि लगाए जाने हेतु निर्देश दिये ।

वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों/परिपत्रों की जानकारी व निर्देश से सभी SDOP/CSP स्तर के अधिकारी व थाना प्रभारीयो को अवगत कराया व आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये । जनता की शिकायत अत्याधिक लंबित होने से उक्त शिकायतों के निकाल हेतु सक्त निर्देश देकर 7 दिवस की समय सीमा निर्धारित की गई ।

You may have missed