January 24, 2025

गुलमोहर कालोनी के गणेशोत्सव में की गई सामाजिक समरसता आरती,स्वच्छता कर्मी और सुरक्षा गार्ड रहे अतिथि

gulmohar

रतलाम,07 सितम्बर (इ खबरटुडे)। गुलमोहर कालोनी में मनाये जा रहे गणेशोत्सव की महाआरती में नवाचार करते हुए महाआरती को सामाजिक समरसता महाआरती की गई। इस दौरान कालोनी के सुरक्षा गार्डो और स्वच्छताकर्मियो का सम्मान भी किया गया।

गुलमोहर कालोनी की सामाजिक समरसता महाआरती में कालोनी के सुरक्षा कर्मी (गार्ड ),वाल्मीकि समाज के स्वच्छता कर्मी व घर घर जाकर घर का काम करने वाली महिलाओं को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इन्ही अतिथियों के द्वारा भगवान गणेश जी की आरती की गई तत् पश्चात उनका सम्मान किया गया। गुलमोहर कालोनी के अध्यक्ष बलवन्त भाटी ने बताया कि कालोनी के सुरक्षा कवचों का सम्मान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुटुम्ब प्रबोधन के ज़िला संयोजक जीवराज पुरोहित व कालोनी के अध्यक्ष बलवन्त भाटी द्वारा किया गया।

You may have missed