February 1, 2025

SI Suspended व्यापारी से मारपीट के मामले में दोषी सबइन्स्पेक्टर निलम्बित

police_5094375_835x547-m

रतलाम,12 मई (इ खबरटुडे)। मंगलवार को घांस बाजार में पुलिस द्वारा व्यापारी के साथ की गई मारपीट के मामले में घटना के दोषी एसआई को निलम्बित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने घटना की प्रारंभिक जांच के बाद सब इंस्पेक्टर एनएल बसेर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उक्त पुलिस अधिकारी ने मंगलवार शाम को घांस बाजार निवासी विजय वोरा के साथ बेवजह मारपीट की थी।

You may have missed