December 25, 2024

Pradeep Mishra : देपालपुर में 9 से 15 मार्च तक होगी पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा, प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना, श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम

pradeep ji mishra

इंदौर,08 मार्च(इ खबर टुडे)। सीहोर में हुई पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के दौरान सियासत गर्मा गई थी। शासन-प्रशासन कटघरे में आया था। एक ही दिन में लाखों लोगों के जुटने और प्रशासनिक व्यवस्था न होने के चलते कथा निरस्त करनी पड़ी थी, जिसके बाद सरकार पर सवाल उठे थे। इस घटना से सबक लेते हुए अब शासन-प्रशासन फूंक-फूंककर कदम रख रहा है और देपालपुर में होने वाली शिवमहापुराण कथा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

दरअसल इंदौर के समीप देपालपुर के 24 अवतार मंदिर प्रागंण देपालपुर में 9 मार्च से 15 मार्च तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा कथा सुनाएंगे। शिव महापुराण कथा में प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसके चलते जिला प्रशासन आवश्यक प्रशासनिक इंतजाम सुनिश्चित करेगा।

कलेक्टर मनीष सिंह ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था, पार्किंग और अन्य जरूरी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। देपालपुर कस्बे की संकरी गली होने व भारी मात्रा में वाहन आने के कारण श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की जा रही है। सभी प्रकार के भारी वाहन 8 मार्च को दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक 16 मार्च तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

जिन भारी वाहन चालकों को उज्जैन से इंगोरिया, गौतमपुरा होकर देपालपुर से बेटमा जाना है उन्हें इंगोरिया से डायवर्ट किया गया है। ये वाहन इंगोरिया से बड़नगर होकर सादलपुर होते हुए बेटमा जा सकते हैं। जिन भारी वाहन चालकों को गांधी नगर से हातोद देपालपुर होते हुए बेटमा होकर गौतमपुरा की ओर जाना है वे गांधीनगर चौराहे से उज्जैन होते हुए जाएंगे तथा इंदौर से बेटमा को जाने वाले वाहन सुपर कॉरिडोर होकर बेटमा जाएंगे। जो वाहन धार से बेटमा देपालपुर होते इन्दौर जाना चाहते हैं वे बेटमा से डायवर्ट कर इंदौर जाएंगे।

श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था
श्रद्धालुओं के लिए भी पार्किंग व्ववस्था तय की गई है। जो श्रद्धालु इंदौर तरफ से देपालपुर कथा में शामिल होना चाहते हैं उनके चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मंदिर प्रांगण के सामने अनिल राठौर के खेत रहेगी। भारी वाहन ट्रैक्टर आदि की पार्किंग व्यवस्था मॉडल स्कूल इंदौर रोड पार्किंग में की गई है। दोपहिया वाहन की पार्किंग व्यवस्था रेस्ट हाउस के सामने पीयूष विजयवर्गीय के मैदान में की गई है।

श्रद्धालु बेटमा तरफ से देपालपुर कथा में शामिल होना चाहते हैं उनके चार पहिया व दो पहिया वाहन की पार्किंग व्यवस्था बेटमा रोड स्थित निरंजन ठाकुर कालोनी पार्किंग में की गई है। इसी तरह जो श्रद्धालु गौतमपुरा तरफ से देपालपुर कथा में शामिल होना चाहते हैं जिसमें भारी वाहन ट्रैक्टर आदि हैं तो उनकी पार्किंग व्यवस्था गौतमपुरा रोड स्थित जायसवाल के खेत में रहेगी। चार पहिया वाहन कार, जीप की पार्किंग व्यवस्था तहसील परिसर देपालपुर में की गई है तथा दो पहिया वाहन पार्किंग रेस्ट हाऊस के सामने पीयूष विजयवर्गीय के मैदान पार्किंग रहेगी।

धार तरफ से आने वालों के लिए
जो श्रद्धालु फैसूर जिला धार से देपालपुर कथा में शामिल होना चाहते हैं उनके चार पहिया वाहन कार, ट्रैक्टर की पार्किंग व्यवस्था खजराया रोड स्थित संजय सिंह व कैलाश गौड़ के खेत पार्किंग में की गई है जबकि दो पहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था पदम गौड़ के खेत पार्किंग में की गई है।

सांवेर तरफ से वाहनों की संख्या अधिक होने पर ग्राम अटाहेडा से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा तथा उक्त वाहनों को ग्राम आगरा होते हुए विशाल पटेल वेयर हाउस के पास मैदान पर पार्किंग की जाएगी।

बेटमा तरफ से आने वाले वाहनों की संख्या अधिक होने पर ग्राम खड़ से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा उक्त वाहनों को ग्राम चांदेर होते हुए खजराया रोड पर कैलाश गौड़ के खेत पर पार्किंग की जाएगी। यदि गौतमपुरा रोड पर पार्किंग भरती है तो गोकलपुर से आने वाला ट्रैफिक रुणजी नाके से डायवर्ट होता हुआ ग्राम अटाहेड़ा होता हुआ ग्राम आगरा से देपालपुर आएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds