December 27, 2024

Murder Case: जाफराबाद में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से फैली सनसनी, सभी के शरीर पर गोली के निशान

download (2)

जाफराबाद, 15 जुलाई (इ खबरटुडे)। उत्तर-पूर्वी जिले के जाफराबाद इलाके में जींस कारोबारी ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। वाकया शुक्रवार दोपहर का है। उस वक्त वक्त मृतक के दो बेटे बगल के कमरे में सोते रहे। हादसे के थोड़ी देर बाद एक बेटे की नींद टूटने पर घटनाक्रम का खुलासा हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने मकान से पिस्टल बरामद की।

जांच के दौरान पुलिस को कारोबारी के मोबाइल में एक वीडियो मिला है, जिसे उसने पत्नी और बेटियों की हत्या करने के बाद बनाया था। वीडियो में उसने कारोबार में घाटा होने से खुद को परेशान बताया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कारोबारी तीनों की हत्या करने से पहले उन लोगों को जहरीला पदार्थ भी खिलाया था। पुलिस चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान इसरार (40), पत्नी फरहीन (38) व दो बेटियां यशफिका (11) व इनाया (9) के रूप में हुई है।

इसरार का मुंबई में जींस का कारोबार
जानकारी के अनुसार, इसरार अपनी पत्नी व दो बेटियों व दो बेटों रेयान (13) व राइद (5) के साथ जाफराबाद में रहते थे। घर की पहली मंजिल पर इसरार के माता-पिता व दूसरी मंजिल पर छोटा भाई फरमान रहता है। तीसरी मंजिल पर वह खुद सपरिवार रहते थे। इसरार का मुंबई में जींस का कारोबार है। शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे कारोबारी का बेटा रेयान सोकर उठा। पिता के कमरे में पहुंचने पर वह दंग रह गया। उसने अपने माता पिता को बिस्तर पर जबकि दोनों बहनों को फर्श पर अचेत पड़ा देखा। सभी के सिर में चोट के निशान थे और आस-पास खून बिखरा था।

पूरा वाकया देख रेयान चीख पड़ा। भागकर उसे इसकी जानकारी अपने चाचा फरमान को दी। फरमान अपने भाई के कमरे में पहुंचा और देखा कि चारों के सिर में गोली लगी है। जबकि इसरार के पास पिस्टल पड़ी थी। उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। छानबीन करने और इसरार के बेटों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि बृहस्पतिवार रात एक बजे रात उसने अपने दोनों बेटों को सुलाया। इसके बाद वह अपने कमरे में चले गए।

तीनों को गोली मारने के बाद इसरार ने बनाया वीडियो
जांच के दौरान पुलिस को कमरे से जहरीले पदार्थ का पैकेट व पिस्टल मिला। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि इसरार ने अपनी पत्नी व दोनों बेटियों को जहरीला पदार्थ खिलाया। बाद में तीनों को गोली मार दी। शवों की हालत देखकर पुलिस अंदाजा लगा रही है कि वाकया रात का ही है। पुलिस को आशंका है कि तीनों को गोली मारने के बाद उसने वीडियो बनाया और उसके बाद अपनी कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी।

इसरार ने पत्नी और बेटियों की गोली मारकर हत्या की और उसके बाद खुदकुशी की है। इस दौरान उसने अपनी पत्नी और बेटियों को जहरीला पदार्थ भी दिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर लिया है। पुलिस जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कारोबारी को हथियार किसने मुहैया करवाया था। -संजय सैन, जिला पुलिस उपायुक्त उत्तर पूर्वी

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds