November 18, 2024

रतलाम में साड़ी क्लस्टर शीघ्र आकार लेगा, प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने, बैठक में क्लस्टर निर्माण की समीक्षा की

रतलाम,12 जुलाई (इ खबर टुडे)। रतलाम के साड़ी व्यवसाय को विस्तार देने के लिए प्रस्तावित साड़ी क्लस्टर शीघ्र आकार लेगा। इस महत्वपूर्ण व्यावसायिक प्रोजेक्ट को अतिशीघ्र मूर्त रूप देने के लिए प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर समीक्षा की। इस दौरान रतलाम क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा साड़ी व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों के साथ मंत्री श्री काश्यप ने क्लस्टर निर्माण के संबंध में विचार विमर्श किया। कलेक्टर श्री राजेश बाथम, हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त उज्जैन श्री यशवंत दोहरे, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई, एसडीएम श्री अनिल भाना भी उपस्थित थे।

बैठक में मंत्री श्री काश्यप ने साड़ी क्लस्टर के निर्माण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि क्लस्टर निर्माण से रतलाम के साड़ी उद्योग को न केवल विस्तार मिलेगा बल्कि रोजगार में भी वृद्धि होगी। एक समय रतलाम मालवा, निमाड़ के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र के रूप में जाना जाता था। हमारा पूरजोर प्रयास है कि रतलाम के व्यवसायिक वैभव को पुनः स्थापित किया जाए। रतलाम क्षेत्र का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र बने। बताया गया कि साड़ी क्लस्टर के लिए करमदी क्षेत्र में 11.2 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। हाउसिंग बोर्ड साड़ी क्लस्टर का निर्माण करेगा, इच्छुक व्यापारियों को ऑनलाइन नीलामी द्वारा आवंटन किया जाएगा। क्लस्टर में मात्र कपड़ा व्यवसायी ही स्थान प्राप्त कर सकेंगे। लगभग 300 से 400 की संख्या में प्लाट उपलब्ध रहेंगे, इसमें छोटे तथा बड़े दोनों आकार के प्लाट होंगे। हाउसिंग बोर्ड शीघ्र ही प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करेगा, शासन स्तर से स्वीकृति के पश्चात निर्माण प्रारंभ होगा।

मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि व्यापारी एसोसिएशन तथा व्यापारियों के सुझाव के साथ साड़ी क्लस्टर का सर्वसुविधायुक्त रुप से निर्माण किया जाएगा। मांग के अनुसार निर्माण होगा, बाहर से आने वाले व्यापारियों के ठहरने के लिए व्यवस्था रहेगी। सेव, सोना, साड़ी के लिए प्रसिद्ध रतलाम के साड़ी उद्योग को यह क्लस्टर नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। रतलाम का साड़ी उद्योग उच्च स्तर पर प्रतिष्ठित हो, स्थानीय लोग इसमें ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करें। श्री काश्यप ने साड़ी क्लस्टर की आवश्यकता निरूपित करते हुए कहा कि वर्तमान परिलक्षित समस्याओं के समाधान तथा व्यापार वृद्धि के लिए नियोजित ढंग से साड़ी बाजार का होना आवश्यक है। जहां अच्छे बाजार होते हैं वहां व्यवसाय अधिक उन्नति करता है। लंबे समय से साड़ी क्लस्टर निर्माण के विमर्श के साथ प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

बैठक में मौजूद साड़ी व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी क्लस्टर निर्माण की पहल की सराहना की। क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जयंतीलाल डांगी ने कहा कि मंत्री श्री काश्यप की पहल से रतलाम का साड़ी व्यापार और गति पकड़ेगा, ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा। श्री रवि दख, श्री राजेंद्र कोठारी ने भी साड़ी क्लस्टर निर्माण को रतलाम के व्यापार जगत के लिए उत्साहजनक बताया। पदाधिकारी तथा व्यापारियों ने अपने सुझाव भी दिए। मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि व्यापारियों के सुझावों पर सकारात्मक रूप से अमल किया जाएगा।

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने भी क्लस्टर के निर्माण के संबंध में भूमि के चयन तथा आवंटन प्रक्रिया की जानकारी व्यापारियों को दी। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में रतलाम के क्लॉथ मार्केट के तंग क्षेत्र के कारण आकस्मिक स्थिति में विकट समस्या का अंदेशा रहता है, रेस्क्यू सर्विसेज उपलब्ध कराने में परेशानी आ सकती है। इस परिप्रेक्ष्य में साड़ी क्लस्टर का निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा। उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड श्री दोहरे ने निर्माण प्रक्रिया से अवगत कराया।

इस अवसर पर मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि शासन के प्रयासों से रतलाम की प्रगति नित नए आयामों को स्पर्श कर रही है, रतलाम का निवेश क्षेत्र भी आकार लेता जा रहा है। अभी निर्वाचन के पूर्व एक महत्वपूर्ण टेंडर हुआ था इसके अलावा अभी 290 करोड रुपए का टेंडर हो चुका है, यहां अधिक प्रोजेक्ट भी धरातल पर आ रहे हैं। शासन के प्रयासों से विकसित रतलाम की कल्पना साकार हो रही है। शहर के गंगासागर क्षेत्र में 10 हेक्टेयर में सिटी फॉरेस्ट निर्मित हो रहा है।

बैठक में साड़ी व्यापारी रोहित रूनवाल, कन्हैयालाल गांधी, हीरालाल डांगी, वीरेंद्र गांधी, अशोक नागोरी, संजय सिसोदिया, अशोक दख, विपिन श्रीमाल, संदीप चाणोदिया, अभय मूणत, प्रवीण माहेश्वरी, मुकेश बरमेचा, विजय तलेरा, सचिन कांसवा, पवन बरमेचा, सुनील गांधी, हेमंत दख आदि उपस्थित थे।

You may have missed