November 22, 2024

drug racket : मादक पदार्थो के खिलाफ अभियान में सैलाना पुलिस को मिली बडी सफलता,60 किलो डोडाचूरा और हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,16 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सैलाना पुलिस ने बडी सफलता प्राप्त करते हुए 60 किलो अवैध डोडाचूरा और अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,शनिवार को मुखबिर से मिली एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने बोदीना फन्टे पर घेराबन्दी करके जावरा से आकर राजस्थान की तरफ जा रही एक सफेद रंग की महिन्द्रा एक्सयूवी 300 कार को रोका। इस कार में 03 काले रंग के प्लास्टिक के बोरों में 60 किलो डोडाचूरा भरा हुआ था। कार में जफर खान व इमरान नामक दो व्यक्ति सवार थे। जब इन व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो आरोपी जफर खान पिता अजीज खान 38 नि.न्यू काजीपुरा रतलाम के पास से एक देशी पिस्टल और तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद हुए।

पुलिस ने डोडाचूरा और पिस्टल को जब्त करते हुए जफर खान नि. रतलाम और उसके साथ बैठे इमरान पिता मोहम्मद रफीक 34 नि. मेवातीपुरा जावरा को एनडीपीएस एक्ट और आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में करीब तीन लाख रु. मूल्य का 60 किलो डोडाचूरा,50 हजार रु. मूल्य की पिस्टल और जिन्दा कारतूस तथा दस लाख रु. मूल्य की महिन्द्रा एक्सयूवी इस प्रकार कुल साढे तरह लाख रु. का माल जब्त किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त इन दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कार्य.निरी.मो.अय्युब खांन, निरीक्षक प्रति कटारे (थाना प्रभारी नामली ) उनि.ध्यानसिह सोलंकी, सउनि रामचन्द्र पारगी, प्र.आर.283 गलसिह सिसोदिया, प्र.आर.573 दिनेश जाट, प्र.आर.538 अनिल मर्सकोले, प्रधान आरक्षक 67 राहुल जाट, आरक्षक 548 मनोहर नागदा आरक्षक 556 कुलदीप व्यास, आरक्षक 111नरेंद्र जगावत, आर.668 मुकेश मेघवाल, आर.731 मनीष खराडी , आर.विपुल भावसार सायबर सेल व आर. सतीश परमार की महती भुमिका रही ।

You may have missed