December 25, 2024

Loot Busted : सातरुण्डा-रूनीजा रोड पर हुई लूट का बिलपांक पुलिस द्वारा 8 दिन में पर्दाफाश,छह आरोपी गिरफ्तार,लूट का माल बरामद

police

रतलाम,16 जुलाई (इ खबरटुडे)। सातरुंडा रूनीजा रोड पर हुई सनसनीखेज लूट का पुलिस ने आठ दिनों के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल एक नाबालिग बालक समेत कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके कब्जे से एक लाख रु नगदी के साथ सोने चांदी के आभूषणों समेत वाहन और हथियार इत्यादि जब्त किये गए है।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनांक 07जुलाई को मुकेश पिता नंदराम कांकर धाकड़ निवासी कारोदा बदनावर अपनी पत्नी विष्णुबाई धाकड़ का इलाज करवाने के बाद मोटरसायकल से सातरुण्डा रुणीजा मार्ग होते हुए अपने घर जा रहे थे तभी रत्तागढखेडा-रुणीजा के खंडहर मकान के पास अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर मारे जिससे फरियादी मुकेश धाकड़ ने मोटरयाकल साईड में लगाई। उसी समय चार व्यक्ति अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर आये और फरियादी मुकेश से पर्स जिसमें 10 हजार रुपये नगदी, फरियादी मुकेश का वोटर आईडी, पत्नी का आधार कार्ड, एक मोबाईल तथा फरियादी की पत्नी से चांदी के पायजेब, सोने का मंगलसुत्र जान लूट लिये और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी मुकेश धाकड की रिपोर्ट पर थाना बिलपांक पर अपराध धारा 392,506,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मसुनील कुमार पाटीदार एवं एसडीओपी रतलाम ग्रामीण संदीप कुमार निंगवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलपांक व टीम द्वारा अज्ञात आरोपीयो की तलाश की गई। मुखबीर से मिली एक सुचना के आधार पर आरोपी कालु पिता मानसिह मकवाना निवासी घोडाघाट थाना बिलपांक जिला रतलाम, कालु उर्फ कमलेश पिता जगदीश मकवाना निवासी घोडाघाट थाना बिलपांक जिला रतलाम, अरुण पिता मानसिंह गिरवाल निवासी सातरुण्डा थाना बिलपांक जिला रतलाम, अनिल उर्फ उसैन पिता सुरेश मकवाना निवासी मारुती स्कुल के पीछे लोचीतारा थाना बिलपांक जिला रतलाम, नारायण पिता कैलाश भुरिया निवासी ढिकवा थाना बिलपांक तथा एक विधिविरुध्द बालक को पुलिस अधिरक्षा में लेकर उनसे कड़ी पुछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपीयो ने अपराध करना स्वीकार किया।
पुलिस द्वारा आरोपीगणों के कब्जे से लूटा गया सामान एक पर्स 08 हजार रुपये नगदी, फरियादी मुकेश का वोटर आईडी, उसकी पत्नी का आधार कार्ड, फरियादी का मोबाईल तथा चांदी के पायजेब, सोने का मंगलसुत्र कुल जप्त मश्रुका कीमती करीबन 50 हजार रुपये बरामद किया गया है। आरोपीगणो से अन्य मामलों में भी पुछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी कालु उर्फ कमलेश पिता जगदीश मकवाना निवासी घोडाघाट थाना बिलपांक तथा विधि विरुध्द बालक के विरुध्द पुर्व में भी अपराध क्रमांक 54/02.02.20 धारा 366ए, 376(2) (एन) भादवि 5 (एल), 5 (क्यु) /6 पाक्सो एक्ट का पंजीबध्द होकर न्यायालयीन विचाराधीन है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds