शहर-राज्य

Highways: मेरठ में बिछाया जाएगा सडक़ों का जाल, 300 करोड़ का मास्टर प्लान, लाखों लोगों को मेलगा लाभमेरठ न्यूज ।

Highways: मेरठ में बिछाया जाएगा सडक़ों का जाल, 300 करोड़ का मास्टर प्लान, लाखों लोगों को मेलगा लाभमेरठ न्यूज । मेरठ में अब सडक़ों का जाल बिछाया जाएगा। जहां नई सडक़ों का निर्माण होगा तो वहीं बाइपास भी निकाले जाएंगे। इसके साथ ही रिंग रोड को भी शामिल किया गया है।

इसको लेकर विकास प्राधिकरण ने 300 करोड़ रूपए का मास्टर प्लान तैयार किया है। हालांकि इस प्लान की घोषणा पहले ही की गई थी और कुछ कार्य भी हुए थे। अब इसी यह मास्टर प्लान के

तहत तुरंत प्रभाव से इस पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। मेडा ने यातायात प्रबंधन के लिए के गए आयोजन के दौरान सभी कार्यों को दो चरणों में बांटा गया। प्रथम चरण में लिए गए

12 कार्यों की जो डीपीआर बनाई गई उस पर ही 338 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, जबकि इसमें रिंग रोड और बिजली बंबा बाईपास शामिल ही नहीं था। जाम के समाधान के लिए इन

दोनों का निर्माण आवश्यक। अब इन दोनों कार्यों को पहले चरण में शामिल कर लिया गया है। मेरठ विकास प्राधिकरणए उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि रिंग रोड के लिए 100 करोड़ रुपये आरक्षित कर दिए हैं।

बिजली बंबा बाईपास का चौड़ीकरण टीडीआर नीति के तहत करने की तैयारी थी, लेकिन इसके लिए किसान तैयार नहीं हुए। अब रजवाहे में कलवर्ट

बनाकर उसके ऊपर सडक़ बनाने का विचार किया गया है। यदि सिंचाई विभाग से अनुमति मिल जाएगी तो इस विकल्प पर कार्य किया जा सकता है।

Back to top button