December 29, 2024

national championship/रतलाम के 13 साल के ऋषभ गुर्जर का राष्ट्रीय स्पर्धा सब जूनियर HB सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में चयन

rtm fut

रतलाम,09 सितंबर (इ खबर टुडे)। आयुष्मान स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी ऋषभ गुर्जर का चयन 33वी राष्ट्रीय सब जूनियर HB सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ। एकेडमी के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ठाकुर संस्थापक सचिव वीरेंद्र गुर्जर ने बताया कि ऋषभ गुर्जर का चयन इंदौर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर किया गया है ।

एकेडमी सचिव वीरेंद्र गुर्जर ने बताया कि ऋषभ गुर्जर कटक उड़ीसा में 19 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित होने वाली 33 वी राष्ट्रीय सब जूनियर सॉफ्ट बॉल चैंपियनशिप के लिए 16 सितंबर को रतलाम से मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना होंगे।

ऋषभ इसके पूर्व में भी राष्ट्रीय मिनी सॉफ्टबॉल स्पर्धाओं में भी सोलन हिमाचल प्रदेश में कांस्य पदक इंदौर मध्यप्रदेश में रजत पदक जीत चुके हैं ।ऋषभ के पिता भूपेंद्र गुर्जर डीजल शेड रतलाम में रेलवे कर्मचारी हैं। ऋषभ विगत 3 वर्षों से निरंतर अपने कोच निमित शर्मा के साथ आयुष्मान स्पोर्ट्स अकैडमी पर अभ्यास करता है।

ऋषभ गुर्जर के चयन पर सॉफ्टबॉल संघ के प्रवीण (इंदौर), मध्य प्रदेश सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, मध्य प्रदेश सचिव समीर गुप्ते, राकेश मिश्रा, सुबोध चौरसिया, रतलाम जिला सॉफ्टबॉल संघ सचिव विक्रम अवॉर्डी तिलक दवे, जिला क्रीड़ा अधिकारी रामचंद्र तिवारी, जिला क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा, एकेडमी उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर, संजय शर्मा, राहुल वर्मा, महेंद्र सिंह सोलंकी, शंकरलाल मालवीय, राजेश कोठारी, महेंद्र शुक्ला, अमित सिंह राजपूत, हिमांशु जोशी, महेंद्र राजू टाक, श्रवण पंड्या, राहुल टाक, अर्पित कुमावत, राहुल परमार, श्वेता डोडिया, शुभम तलोदिया, अशोक धाकड़ आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds