February 2, 2025

दिन भर झुलसाने वाली गर्मी के बाद बारिश की बून्दों से मिली राहत

barish rtm

रतलाम,11जून (इ खबरटुडे)। पूरे दिन झुलसाने वाली गर्मी के बाद शाम होते होते आसमान पर गहरे काले बादलों का कब्जा हो गया और तेज हवाएं चलने लगी। रात होते होते बारिश की बून्दों ने पूरे दिन की गर्मी को समेट लिया और ठण्डी हवाओं ने हर किसी को राहत का एहसास करवा दिया।

शाम करीब साढे छ: बजे आसमान पर बादलों का कब्जा हो गया और तेज हवाएं चलने लगी थी। तेज हवाओं से वातावरण की गरमाहट नदारद होने लगी थी। रात होते होते बारिश की उम्मीदेंं सही साबित हो गई। करीब साढे नौ बजे तेज बारिश शुरु हुई जो करीब चालीस मिनट तक चली।

बारिश की बौछारों ने पूरे वातावरण को सुकून भरी ठण्डक से सराबोर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक कभी तेज कभी हल्की बारिश चालू है और ठण्डी हवाएं चल रही है। मौसम की पहली बारिश ने हर ओर राहत का एहसास करवा दिया है।

You may have missed