ब्रेकिंग न्यूज़

आरबीआई ने इस बैंक में डिपॉजिट और विड्रॉल पर लगाई रोक, बैंकों के बाहर लगी ग्राहकों की भीड़

RBI has imposed a ban on deposits and withdrawals in this bank, leading to a crowd of customers outside the banks.

न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के बाहर बैंक कस्टमर्स ने लगाई भीड़, जिसका कारण यह है कि कस्टमर अपना पैसा बैंक से निकलना चाहते हैं परंतु रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने कल ही मुंबई बेस्ड न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के नियमों का पालन नहीं करने के चलते बैंक में विड्रोल और डिपॉजिट पर रोक लगा दी है। न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लोन भी नहीं कर सकेगा।

इस बैंक के अकाउंट होल्डर इस बात को लेकर असमंजस में पड़े हुए हैं कि उनका पैसा कब निकलेगा। कुछ लोगों ने बताया कि बैंक उनके सवालों का इस समय कोई जवाब भी नहीं दे रहा है यहां तक की उसके कस्टमर सपोर्ट सर्विस और एप्लीकेशन भी इस समय काम नहीं कर रही है।

रिजर्व बैंक ने जानकारी दी की बैंक की मौजूदा नगदी स्थिति को देखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है कि वह जमा करता के बचत बैंक या चालू खाता या किसी भी अन्य खाते से राशि की निकासी की अनुमति न दे हालांकि वेतन किराया और बिजली बिल जैसी कुछ जरूरी चीजों पर खर्च की इजाजत दी गई है।

आरबीआई का बेन इस बैंक पर कितने दिनों तक रहेगा

आरबीआई बैंक की स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगा, और जमा करता के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन निर्देशों को मॉडिफाई भी करेगा यह प्रतिबंध 13 फरवरी 2025 से 6 महीने के लिए किया गया है।

आरबीआई के नियमों के अनुसार जमा करता 5 लाख तक ले सकता है क्लेम

आरबीआई ने जानकारी दी की एलिजिबल डिपॉजिटर्स डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन से ₹500000 तक डिपॉजिट इंश्योरेंस क्लेम अमाउंट पाने के हकदार होंगे, मार्च 2024 के अंत में सहकारी बैंक के पास 2436 करोड रुपए जमा थे।

Back to top button