mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलामरेल न्यूज

यात्रीगण कृपया ध्यान देवे / उत्‍तर रेलवे लखनऊ मंडल में ब्‍लॉक के कारण ट्रेने प्रभावित

रतलाम,17 मार्च (इ खबरटुडे)। उत्‍तर रेलवे लखनऊ मंडल के कानपुर-लखनऊ खंड में ब्रिज संख्‍या 110 के अप लाइन पर मरम्‍मत कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रने प्रभावित होगी।

  1. 21 मार्च से 25 अप्रैल, 2025 तक गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09451 गांधीधाम भागलपुर स्‍पेशल
  2. 24 मार्च से 28 अप्रैल, 2025 तक भागलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09452 भागलपुर गांधीधाम स्‍पेशल
  3. 21 मार्च से 25 अप्रैल, 2025 तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09465 अहमदाबाद दरभंगा क्‍लोन स्‍पेशल
  4. 24 मार्च से 28 अप्रैल, 2025 तक दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09466 दरभंगा अहमदबाद क्‍लोन स्‍पेशल
  1. 21 मार्च से 25 अप्रैल, 2025 तक गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 05053 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल गोरखपुर से 120 मिनट
    विलम्‍ब से चलेगी।
  1. 25 मार्च से 29 अप्रैल, 2025 तक गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22922 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस वाया बुढ़वल-सीतापुर सिटी-शाहजहॉंपुर-कासगंज चलेगी।
  2. 23 मार्च से 27 अप्रैल, 2025 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 22921 बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस वाया कासगंज-शाहजहॉंपुर-सीतापुर सिटी-बुढ़वल चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन फर्रूखाबाद, गुरसहायगंज, कानपुर सेंट्रल एवं लखनऊ स्‍टेशन नहीं जाएगी।
  3. 22 मार्च से 26 अप्रैल, 2025 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20921 बान्‍द्रा टर्मिनस लखनऊ एक्‍सप्रेस वाया कासगंज-शाहजहॉंपुर-आलमनगर-लखनऊ चलेगी। इस दौरान फर्रूखाबाद, कन्‍नौज सिटी, कानपुर अनवर गंज एवं कानपुर सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन नहीं जाएगी।
  4. 23 मार्च से 27 अप्रैल, 2025 तक लखनऊ जंक्‍शन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20922 लखनऊ जंक्‍शन बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया आलमनगर-शाहजहॉंपुर-कासगंज चलेगी।
  5. 21 मार्च से 25 अप्रैल, 2025 तक पाटलिपुत्र से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19670 पाटलिपुत्र उदयपुर सिटी हमसफर एक्‍सप्रेस वाया लखनऊ-शाहजहाँपुर-कासगंज चलेगी।
  6. 19 मार्च से 23 अप्रैल, 2025 तक उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19669 उदयपुर सिटी पाटलीपुत्र हमसफर एक्‍सप्रेस वाया कासगंज-शाहजहॉंपुर- फर्रूखाबाद चलेगी।इस दौरान यह ट्रेन फर्रूखाबाद, कन्‍नौज एवं कानपुर सेंट्रल रेलवे स्‍टेशन नहीं जाएगी।
  7. 23 मार्च से 27 अप्रैल, 2025 तक कामाख्‍या से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19306 कामाख्‍या डॉ. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस वाया वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल चलेगी।
  8. 23 मार्च से 27 अप्रैल, 2025 तक मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19054 मुजफ्फपुर सूरत एक्‍सप्रेस वाया शाहगंज-जौनपुर-जंघई-फाफा मऊ-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल चलेगी।
  9. 20 मार्च से 24 अप्रैल, 2025 तक गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 15045 गोरखपुर ओखा एक्‍सप्रेस वाया गोरखपुर-औंडि़हार-जौनपुर-जंघई-फाफा मऊ- प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Back to top button