Flag of Merit : युवा उत्सव में रतलाम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया योग्यता का परचम
रतलाम ,24 दिसंबर (इ खबर टुडे)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 28 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के आयोजन के अंतर्गत रतलाम में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में 7 विधाएँ सम्मिलित की गई। इनमें विज्ञान मेला, (एकल) विज्ञान मेला (समूह) समूह लोक नृत्य गायन, कविता लेखन, भाषण, पेंटिंग, कहानी लेखन,फोटोग्राफी सम्मिलित थे। रतलाम में जिला स्तरीय आयोजन स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पन हुआ।जिसमे जिले के कई विद्यालयों, कॉलेजों से प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । जिला स्तरीय कार्यक्रम में रतलाम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने चमत्कृत रूप से अपनी योग्यता का परचम लहराते हुए अपने ज्ञान का परिचय दिया ।
विज्ञान मेला समूह में अभिजीत सिंह राजावत ,दिव्यांश पांडेय, आर्यन गुर्जर , ध्रुवी बेरी , तनिष्का पाल , स्नोक चारेल एवं अथर्व जोशी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया ।विद्यार्थियों ने विद्यालय में अटल लैब में स्वयं निर्मित हाइट मेसरिंग डिवाइस, लाइन डिटेक्टर मशीन (ऑटो सेंसर) को अतिथियों को क्रियान्वित करके समझाया। जिन्हें प्रमाण -पत्र , जीत की ट्रॉफी के साथ 7000 रुपये का भी पुरुस्कार दिया गया । चित्रकारी विधा में पूर्वा प्रजापति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें ट्राफी प्रमाण-पत्र के साथ 1500 रु का नगद इनाम। चित्रकारी में ही रिया मईड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें ट्राफी प्रमाण-पत्र के साथ 1000 रुपये का नगद इनाम प्राप्त किया ।
कहानी लेखन विधा में निधि टांक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें ट्राफी प्रमाण-पत्र के साथ 1500 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्राची अकोदिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें ट्राफी प्रमाण-पत्र के साथ 2500 रुपये का नगद पुरुस्कार प्राप्त हुआ। विज्ञान विधा (एकल) में विद्यार्थी अभिजीत सिंह राजावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । जिन्हें ट्राफी प्रमाण-पत्र के साथ 1500 रुपये का नगद पुरुस्कार प्राप्त हुआ।
ज्ञात हो कि जिला स्तर से चयनित प्रतिभागी संभाग स्तर तथा आगे चयन होने पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी जा सकते हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की निदेशिका एवं प्राचार्य डॉ संयोगिता सिंह ने बताया कि रतलाम पब्लिक स्कूल का सदा से ही लक्ष्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास रहा है । विद्यालय हर क्षेत्र में छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करता है ताकि छात्रों के पूरे हुनर को तराशा जा सके।