December 25, 2024

Abscond Accused Arrested : बहुचर्चित कपिल हत्याकांड के 10 साल से फरार बीस हज़ार के इनामी आरोपी अब्दुल मुत्तलीब को रतलाम पुलिस ने किया गिरफ्तार

police custody

रतलाम,10 मई(इ खबर टुडे)। शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने बहुचर्चित कपिल हत्याकांड में पिछले दस वर्षो से फरार चल रहे एक इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर डीआईजी रतलाम द्वारा दस हज़ार रूपये का नगद इनाम भी घोषित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि लगभग दस वर्ष पहले 27 सितम्बर 2014 को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास स्थित राठौर रेस्टोरेन्ट दुकान बजरंग दल के नेता कपिल राठोड विक्रम राठौर, पुखराज पालीवाल व नारायण मईडा पर 4- 5 अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल और छुरों से हमला कर दिया था। इन बदमाशों ने कपिल पर पिस्टल से फायर किये थे जबकि पुखराज के सर पर छुरे से वर किये थे। इस हमले में कपिल राठोड और पुखराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस हत्याकांड से पुरे शहर में तनाव व्याप्त हो गया था और शहर में कई दिनों तक कर्फ्यू भी लगाया गया था।

इस मामले में पुलिस ने हैदर पिता इमदाद शेरानी, रिजवान पिता रमजानी शेरानी, मुसैफ उर्फ कप्तान पिता इरफान शेरानी, नासिर उर्फ निसार अली पिता निजाम अली, जाहिद पिता गुलाम मोहम्मद और याहया पिता कासम खां शेरानी को गिरफ्तार किया था लेकिन एक आरोपी मुत्तलीब पिता इस्माईल खान को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। मुत्तलीब तभी से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर डीआईजी रतलाम द्वारा बीस हज़ार रूपये का नगद इनाम भी घोषित किया गया था। कपिल हत्याकांड में पकडे गए कुल छह आरोपियों हैदर पिता इमदाद शेरानी, रिजवान पिता रमजानी शेरानी, मुसैफ उर्फ कप्तान पिता इरफान शेरानी, नासिर उर्फ निसार अली पिता निजाम अली, जाहिद पिता गुलाम मोहम्मद और याहया पिता कासम खां शेरानी को न्यायलय द्वारा दोषसिद्ध करार देते हुए विगत 24 जुलाई 2018 को आजीवन कारावास और दस दस हज़ार रु. अर्थदंड की सजा सुनाई थी।

दस सालो से फरार चल रहे मुत्तलीब को पुलिस ने आज (शुक्रवार को) मुखबिर से मिली एक सूचना के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मुत्तलिब की गिरफ्तारी के बाद अब उसके विरुद्ध न्यायलय में प्रकरण का विचरण किया जायेगा।

दस वर्षो से फरार हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक थाना प्रभारी स्टेशन रोड, उनि अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, सउनि प्रदीप शर्मा, प्र आर 67 राहुल जाट, प्र आर 447 हिमांशु यादव,प्र आर 725 मनमोहन शर्मा, प्र आर 385 लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर 553 हिम्मत सिंह, प्र आर 908 निलेश पाठक, , प्र आर मनोज पांडे, प्र आर महेंद्र फतरोड, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर तुषार सिसोदिया, आर 15 अभिषेक पाठक, म.आर प्रतिभा परिहार, आर राकेश निनामा, आर प्रशांत की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds