January 24, 2025

त्रिवेणी मेले में रतलाम महापौर केसरी, उज्जैन संभाग महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन

kushti

रतलाम 22 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। नगर निगम द्वारा 21 से 31 दिसम्बर तक त्रिवेणी के पावन तट पर आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले में 27 से 29 दिसम्बर तक रतलाम महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

पहलवानों का वजन 26 दिसम्बर गुरूवार को प्रातः 11ः00 बजे नगर निगम सभागृह में किया जावेगा। उज्जैन संभाग केसरी प्रतियोगिता 5 वजन समुहों में आयोजित हो रही है जिसमें सिर्फ उज्जैन संभाग के पहलवान ही भाग ले पायेंगे। संभाग केसरी के पहलवानों का वजन 27 दिसम्बर शुक्रवार को मेला ग्राउण्ड पर सांय 5 बजे किया जायेगा। व्यायाम शाला के उस्ताद, खलीफा एवं पहलवानों से अपील है कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निश्चित दिनांक, समय व स्थान पर वजन हेतु उपस्थित रहें।

इसके अलावा कबड्डी, खो-खो, मलखंभ व वॉलीबॉल प्रतियोगिता 27 से 29 दिसम्बर तक त्रिवेणी मेला परिसर में आयोजित होगी व 26 दिसम्बर को शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं के तहत 26 दिसम्बर को आयोजित होने वाली शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) हेतु भगतसिंह भदौरिया, सोनू यादव, रामबाबु षर्मा, 27 दिसम्बर से आयोजित होने वाली कुष्ती प्रतियोगिता हेतु बलवंत भाटी, अषोक जैन लाला तथा कबड्डी, खो-खो, मलखंभ तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिये संयोजक अनुज शर्मा, आरसी तिवारी को नियुक्त किया गया है।

You may have missed