January 24, 2025

Ratlam/ निगम आयुक्त श्री झारिया द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण

DSC_0682

????????????????????????????????????

सार्वजनिक शौचालयों एवं मुत्रालयों की प्रतिदिन धुलाई के दिये निर्देष

रतलाम,30 नवंबर (इ खबरटुडे)।नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था के साथ सार्वजनिक शौचालय, सुलभ शौचालयों का निरीक्षण किया साथ ही गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों एवं नागरिकों पर जुर्माना किये जाने के निर्देश संबंधितों को दिये।

निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने सर्वप्रथम त्रिवेणी रोड स्थित बकरा शाला का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने चारा विक्रय करने वालो को निर्देशित किया कि वे चारा विक्रय हेतु अपनी गाड़ियां बकरा शाला के अन्दर लगाये ताकि बाहर गंदगी ना हो। चारा विक्रय बकरा शाला के अन्दर हो इस हेतु बकरा शाला के पदाधिकारियों से निगम आयुक्त श्री झारिया ने चर्चा की।

इसके अलावा निगम आयुक्त श्री झारिया ने त्रिवेणी रोड, मोती नगर, त्रिपोलिया गेट आदि के समस्त सार्वजनिक शौचालय, सुलभ शौचालयों का निरीक्षण कर शौचालयों की प्रतिदिन सफाई, धुलाई व कीटनाशक दवा का छिड़काव किये जाने के निर्देश संबंधितों को दिये।

माणक चौक क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री झारिया ने दुकानदरों को निर्देशित किया कि अपनी दुकानों में पृथक-पृथक कचरे हेतु पृथक-पृथक कचरा पात्र अनिवार्य रूप से रखें व पृथक किये गये कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डालकर रतलाम शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनायें।

खुले में या इधर-उधर कचरा डालने वाले दुकानदरों की दुकानें सील करने की कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर गंदगी फैलाने वाले दुकानदरों पर जुर्माने की कार्यवाही भी की गई। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री झारिया के साथ प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े आदि साथ थे।

You may have missed