पिस्टल और जिन्दा कारतुस की तस्करी में लिप्त राजस्थान निवासी आरोपी गिरफ्तार,दो जिन्दा कारतूस के साथ पिस्टल जब्त
रतलाम, 02 दिसंबर(इ खबर टुडे)। जिले के जावरा में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले राजस्थान निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस बरामद किए है। आरोपी से अवैध हथियार ( पिस्टल व जिन्दा कारतुस ) के लाने ले जाने व अन्य स्त्रोतों के सम्बन्ध मे पूछताछ की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए गठित टीम को रविवार को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि सुनील पिता कमलेश खराडी निवासी अंबीराम प्रतापगढ का अवैध पिस्टल व राउंड लेकर भीमाखेडी फाटक हाईवे रोड पर चाय की घुमटी की बगल मे बैठा हुआ है जो पिस्टल व राउंड किसी व्यक्ति को देने वाला है। मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम भीमाखेङी फाटक हाईवे रोङ जावरा पहुची जहां सैनी पानवाले की दुकान के पास रोङ के किनारे लगी घुमटी के पीछे बालु रेती के ढेर के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ था।
जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुनील पिता कमलेश खराङी जाति भील उम्र 19 साल निवासी अंबीराबा थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ राजस्थान का होना बताया। उसकी तलाशी लेने पर सुनिल खराड़ी के जिन्स की पेन्ट के दाहिनी जेब मे एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतुस मिले जो विधिवत जप्त किये गये तथा आरोपी सुनिल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना औ.क्षेत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 716/01.12.2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त अवैध हथियार ( पिस्टल व जिन्दा कारतुस ) के लाने ले जाने व अन्य स्त्रोतों के सम्बन्ध मे आरोपी का पी आर प्राप्त कर पुछताछ की जावेगी