Psycho Lady: मनोरोगी महिला को सकुशल घर पहुंचाया,मनोरोगी से परेशान लोगों को मिली निजात – गोविंद काकानी
रतलाम,01फ़रवरी(इ खबरटुडे)। पूरे शहर में पांच-छह दिन से विभिन्न क्षेत्रों में उत्पात मचाने वाली मानसिक रोगी महिला को समाजसेवी गोविंद काकानी के प्रयासों से परिजनों को ढूंढ कर घरवालों को सौंपा|
उक्त जानकारी देते हुए काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य समाजसेवी गोविंद काकानी ने बताया कि मनोरोगी महिला पिछले पांच-छह दिन से शहर में विभिन्न क्षेत्रों में बहुत कम कपड़ों में तोड़फोड़ करना ,लोगों को गिरा देना जोर जोर से चिल्ला कर डराना आदि कर रही थी| भयभीत लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय की अस्पताल चौकी पर भिजवा दिया |जहां उसका डॉक्टर एवं गोविंद काकानी द्वारा इलाज शुरू किया गया परंतु वहां से वह पुनः भाग गई| इस बीच उससे जानकारी एकत्रित की गई अनुसार उसने अपना नाम श्यामा पिता मगन देवदा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम लंबी सादड़ पोस्ट रानीसिंग, तहसील रावटी ,जिला रतलाम बताया |उस पते पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से समाचार भेज दिए थे एवं परिजन को रतलाम बुलवाया परंतु उनके आने के पहले ही कल शाम को वह अस्पताल से निकलकर नाहरपुरा अंडा गली में उत्पात मचाने लगी| वहां से गुजर रहे सतीश टॉक ने मोबाइल कर गोविंद काकानी को जानकारी से अवगत कराया कि यह पुलिस के बस में भी नहीं आ रही है |आप तत्काल यहां आए | जब वहां पहुंचा तो शरीर पर बहुत कम कपड़े थे| ठंड से कांप रही थी मोहल्ले वालों ने उसे चादर दी| मित्र अरुण कांबले , अर्पित उपाध्याय, हर्षित सोनी के साथ उसे पैदल लेकर अस्पताल लाया गया |जहां उसे दवाई देकर रात्रि में सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर की सहमति से विशेष व्यवस्था में रखा गया| आज सुबह घर से भाई राजाराम और माता कस्तूरी बाई उसे लेने मोटरसाइकिल पर जिला चिकित्सालय पहुंचे |
भाई राजाराम ने बताया श्यामा की शादी होने के पश्चात एक पुत्र भी है| मानसिक स्थिति खराब होने के कारण पति ने उसे छोड़ दिया तब से यह हमारे पास रह रही है |परिवार में पिता मगन देवदा ,बड़ा भाई राजु एवं श्यामा तीनों की मानसिक स्थिति बहुत लंबे समय से खराब है| इन सभी का इलाज डॉक्टर निर्मल जैन द्वारा किया जा रहा है| ऐसे में यह 8 दिन पूर्व घर से बिना बताए निकल गई | हमने शिवगढ़, रावटी ,बाजना, धोलावाड़ आदि सब जगह ढूंढा | कल रात्रि रावटी पुलिस द्वारा समाचार मिले और हम इसे लेने यहां आज आए हैं |सुबह समाजसेवी काकानी द्वारा डॉक्टर गौरव चित्तौड़ा मनोरोग विशेषज्ञ को दिखाकर तीनों के लिए दवाई 1 माह की, श्यामा के कपड़े और ठंड से बचने हेतु नई सुंदर शॉल देकर सकुशल कर रवाना किया| अपने घर रवाना होने के पूर्व भाई राजाराम ने गोविंद काकानी, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, पुलिस प्रशासन ,जिला चिकित्सालय डॉक्टर एवं स्टाफ, समाजसेवी नागरिकों का हृदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया |