November 24, 2024

Crime news ratlam/रतलाम में प्रापर्टी ब्रोकर की घर में हत्या, कमरे में निर्वस्त्र अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Exif_JPEG_420

रतलाम , 13नवंबर (इ खबर टुडे)। बीती रात रतलाम शहर के एक क्षेत्र में प्रॉपर्टी ब्रोकर की अपने ही घर में संधिग्ध अवस्था में लाश मिलने की घटना से सनसनी फैल गई। खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वही सूचना मिलने पर जिले के एसपी समेत कई थानो के प्रभारी और चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तुरंत चार टीमों का गठन किया।

जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के राजीव नगर (इंद्रलोक नगर) में प्रापर्टी ब्रोकर 45 वर्षीय राजेश वासन पुत्र इंद्रजीत वासन की उसी के घर की तीसरी मंजिल के कमरे में हत्या कर दी गई। उसे केबल से हाथ बांधकर व मुंह पर टेप चिपकाकर मारा गया। हत्या में दो या उससे अधिक आरोपी हो सकते है।

हत्या का कारण व आरोपी का पता नहीं चला है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।जानकारी के अनुसार राजेश वासन प्रापर्टी खरीदने व बेचने का काम करता था। वह राजीवनगर में अपने मकान में पिछले कई वर्षों से अकेला रह रहा था। उसका बड़ा भाई सतीश वासन, छोटा भाई संदीप वासन पीएंडटी कालोनी में मां दर्शना के साथ रहते है। वह रोज सुबह व शाम मां से मिलने के लिए उनके पास जाता था। दो दिन से वह मां के पास मिलने नहीं गया था।

शनिवार शाम को मां ने विनोबानगर में रह रही अपनी बेटी सीमा को फोन कर बताया कि राजेश दो दिन से मिलने नहीं आया है। तलाश कराओ। सीमा ने डीजल शे़ड में कार्यरत अपने पति कृष्णमोहन शर्मा को फोन कर जानकारी दी।शाम को ड्यूटी खत्म होने के बाद करीब सवा सात बजे वे क्षेत्र में रह रहे दोस्त शिवनारायण केमा को लेकर राजेश के घर पहुंचे।

जहां दरवाजा अटका हुआ था। वे दोनों घर के अंदर गए तो दूसरी व तीसरी मंजिल पर सामान बिखरा हुआ व तीसरा मंजिल के कमरे में पलंग के पास फर्श पर राजेश निर्वस्त्र अवस्था में मृत पड़ा था। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे, नाक व सिर से खून निकला हुआ था। हाथ केबल से बंधे थे व मुंह पर टेप चिपकी हुई थी। पुलिस ने जांच के बाद रात करीब दस बजे शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

एसपी व अन्य अधिकारी पहुंचे

राजेश के भांजे तुषार शर्मा ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अय्यूब खान दल के साथ पहुंचे। घटनास्थल व शव देखकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। कुछ देर बाद एसपी अभिषेक तिवारी, सीएसपी हेमंत चौहान, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, हाट रोड चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया आदि भी घटनास्थल पहुंचे।

एसपी ने अधिनस्थ अधिकारियों को बारिकी से जांच कर आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। वहीं दो टीमें आरोपियों की तलाश करने में लगाई गई है।

इ खबर टुडे के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिएhttps://chat.whatsapp.com/43OnztomiK0GV8iFYv9o93

You may have missed