November 23, 2024

रतलाम :मेन रोड की भूमि का बोलकर दूसरी भूमि बेचकर प्रॉपर्टी ब्रोकर ने की फ़रियादी के साथ धोखाधड़ी

रतलाम ,21 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले में बीते कुछ माह में संम्पति से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों के काफी वृद्धि हुई है। अधिकांश प्रॉपर्टी ब्रोकर क्रेता को अपनी बातो के जाल में फंसा कर अच्छी लोकेशन के प्लाट का हवाला देकर गलत प्लाट बेच देते है। ऐसा ही एक मामला रतलाम के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत समाने आया है। जहा आरोपियों दवारा फ़रियादी को मेन रोड की भूमि का बोलकर रोड से काफी अंदर मौजूद भूमि का सौदा कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर मणिलाल सकलेचा निवासी शांति निकेतन तथा संजय सोडानी 192 ओसवाल नगर , ने फ़रियादी मीना पति कमलेश जैन निवासी शांतिनगर से 2017 में ग्राम रामपुरिया में गौरी शंकर गुर्जर की भूमि सर्वे क्रमांक 37/2 रकब 3.03 हे. का सौदा 30 लाख में किया था। आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर ने सौदे के दौरान फरियादी को उक्त भूमि मेन रोड पर होना बताकर रोड से अंदर वाली भूमि बेच दी। प्रॉपर्टी ब्रोकर मणिलाल सकलेचा तथा संजय सोडानी ने उक्त सौदे में दो अलग-अलग एग्रीमेंट में तैयार करवाये। जिसमे एक एग्रीमेंट 1 लाख 40 हजार का बनवाया और दूसरा एग्रीमेंट में 2 लाख 40 हजार का बनवाया और दोनों एग्रीमेंट मीना पति कमलेश जैन के नाम पर ही बनवाये ।

उक्त सौदे के दौरान फ़रियादी ने 13 लाख 50 हजार का भुगतान कर दिया था। लेकिन आरोपी पक्ष द्वारा फ़रियादी को भूमि की रजिस्ट्री नहीं करवाई। फ़रियादी ने बताया कि उसके द्वारा दी गई राशि 13 लाख 50 हजार रूपये मांगने पर आरोपी मणिलाल सकलेचा और संजय सोडानी उसे राशि ना देते हुए धमकाने के लगे अब कोई पैसा नहीं मिलेगा और तुम कुछ नहीं कर सकते। जिसके फरियादी मीना जैन ने डीडी नगर थाने पहुंचकर आरोपी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रॉपर्टी ब्रोकर मणिलाल सकलेचा ,संजय सोडानी और गौरीशंकर के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

You may have missed