December 26, 2024

कंगाल हुआ पाकिस्तान दूसरे देशों को राष्ट्रीय संपत्ति बेचकर चुकाएगा कर्ज, अध्यादेश मंजूर

shahbaz pakistan

इस्लामाबाद,24 जुलाई(इ खबर टुडे)। नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान के मंत्रिमंडल ने शनिवार को विदेशों में देश की संपत्ति की आपातकालीन बिक्री के लिए सभी प्रक्रियाओं को दरकिनार करने के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विदेशों में देश की संपत्ति की आपातकालीन बिक्री के लिए नियामक जांच को समाप्त कर दिया गया है। इस अध्यादेश के जरिए पाकिस्तान ने देश पर मंडरा रहे आर्थिक संकट को टालने की कोशिश की है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि अंतर-सरकारी वाणिज्यिक लेनदेन अध्यादेश-2022 को गुरुवार को संघीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित किया गया था। इस अध्यादेश के अनुसार, सरकार ने देश की अदालतों को सरकारी कंपनियों की संपत्ति और शेयरों की विदेशों में बिक्री के खिलाफ किसी भी याचिका पर विचार करने पर भी रोक लगा दी है।

अध्यादेश पर अभी तक राष्ट्रपति ने नहीं किए हैं हस्ताक्षर

यह फैसला तेल और गैस कंपनियों में हिस्सेदारी और सरकारी बिजली कंपनी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को दो से 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर में बेचने के लिए लिया गया है ताकि दिवालिया होने के खतरे को टाला जा सके। मीडिया रिपोर्ट में अध्यादेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि अध्यादेश के माध्यम से, केंद्र ने भूमि अधिग्रहण के लिए प्रांतीय सरकारों को बाध्यकारी निर्देश जारी करने का अधिकार भी दिया है। हालांकि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अभी तक अध्यादेश पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

यूएई ने पाकिस्तान को नकदी देने से किया था इनकार

खबर के मुताबिक, मई में यूएई ने इस्लामाबाद द्वारा लिए गए पिछले कर्जे को वापस करने में असमर्थता जताने के बाद पाकिस्तान के बैकों में नकदी जमा करने से इनकार कर दिया था और इसके बजाय निवेश के लिए अपनी कंपनियों को खोलने के लिए कहा था। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने इस सप्ताह कहा था कि एक निजीकरण लेनदेन को पूरा करने में आमतौर पर 471 दिन लगते हैं। उन्होंने कहा था कि सरकार को तत्काल धन जुटाने के लिए विदेशों के साथ सौदों को समाप्त करना पड़ेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने एक शर्त रखी है कि पाकिस्तान के मामले को बोर्ड के पास तब तक नहीं ले जाया जा सकता जब तक कि वह मित्र देशों से वित्त पोषण की खाई को पाटने के लिए चार अरब अमेरिकी डॉलर की व्यवस्था नहीं करता। पाकिस्तान ने हाल ही में बेलआउट पैकेज के तहत 1.17 अरब अमेरिकी डॉलर के अदायगी के लिए आईएमएफ के साथ एक कर्मचारी-स्तरीय समझौता किया है।

पाकिस्तानी रुपया 8.3 प्रतिशत गिरा

पाकिस्तानी रुपया इस सप्ताह अपने मूल्य का 8.3 प्रतिशत गिरा है, जो नवंबर 1998 के बाद से सबसे अधिक है। यह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के सामने आने वाली चुनौतियों की गंभीरता को दर्शाता है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds