June 10, 2024

स्कूल बस अनियंत्रित होकर घर में घुसी, दो लोगों की मौत से गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया चक्का जाम

सीधी, 24जुलाई(इ खबर टुडे)। स्कूल बस के अनियंत्रित होकर एक घर में घुसने और उसमें दो लोगों की मौत हो जाने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में बढ़ौरा के पास रविवार की सुबह चक्का जाम कर दिया।

स्कूल बस से हुए हादसे के बाद परिवार को मृतक के स्वजन राष्ट्रीय राजमार्ग 39 बढौ़रा में धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है, जब स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने के बाद लौटते समय स्कूल मिनी बस अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुस गई, जिससे दो घायलों की मौत हो गई है, वहीं चार घायल बताए गए हैं।

चक्का जाम की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले मौके पर पहुंचकर समझाइश दिया है, तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया है। बम्हनी में संचालित स्कूल संचालक श्रवण मिश्रा द्वारा किया जाता है।

बता दें कि स्कूल बस स्कूली बच्चों को घर छोड़ने के बाद शाम करीब पांच बजे वापस स्कूल जा रही थी। चालक की लापरवाही के कारण हादसे में शिववति पति वीरेश जयसवाल, लाल जी मिश्रा की दो वर्षीय बेटी स्वाति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पूजा पिता सुरेश जयसवाल, दुर्गावती पिता वीरेश जयसवाल, प्रियांशु पिता आलोक मिश्रा डेढ़ वर्ष घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

You may have missed