November 17, 2024

रतलाम / पुलिस को नशे के कारोबार में बड़ी सफलता, तीन करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स और डोडाचूरा जब्त, मुंबई से जुड़ा कनेक्शन

रतलाम,04 अक्टुम्बर(इ खबर टुडे)। जिले की पुलिस को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एक बहुत बड़ी सफलता मिली है। ताल थाना अंतर्गत खारवा कला पुलिस चौकी ने नशे के कारोबार में लिप्त चार आरोपियों से करीब तीन करोड़ से अधिक की एम.डी ड्रग्स और डोडाचूरा बरामद किया है। सभी आरोपी महाराष्ट्र राज्य मुंबई के निवासी है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को नशे के कारोबारीयो द्वारा बड़ी मात्रा में तस्करी करने की सुचना मुखबिर से प्राप्त हुई। मुखबिर के बताये स्थान दुध तलाई फंटा यात्री प्रतिक्षालय नागदा ताल रोड निपानीया लीला पर पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए महाराष्ट्र राज्य के चार नशे के कारोबारी सबा उर्फ फकरून्निशा पति नदीम शेख निवासी तलोजा थाना मुमरा नई मुम्बई, मोहम्मद नदीम पिता मो. आरीफ शेख निवासी तलोजा थाना मुमरा नई मुम्बई, सुल्तान एहमद पिता अलीजरार पाशा निवासी रसीद कम्पाउंड थाना मुमरा मुम्बई, सलमान मोहम्मद पिता इकबाल खाँन निवासी कुरला थाना नई मुम्बई को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 03 किलो एम.डी ड्रग्स और 01 किलो 898 ग्राम डोडाचूरा जिसकी कुल कीमती तीन करोड़ पांच हज़ार रुपये जब्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पकड़ी गई बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ एम.डी ड्रग्स और डोडाचूरा के आरोपियों के सम्बन्ध में आज दोपहर प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी जायेगी। चुकी मामले में सभी आरोपी महाराष्ट्र राज्य के मुंबई निवासी होने से नशे के कारोबारियों के बड़े खुलासे होने की सम्भावना है।

You may have missed