December 23, 2024

रतलाम / पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते हुए चार डकैतों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो हुए फरार, हथियार बरामद

polic

रतलाम, 29 फरवरी(इ खबर टुडे)। जिले के जावरा शहर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो बदमाश फरार हो गए। बदमाशों से हथियार भी बरामद हुए।

उप निरीक्षक विजय सिंह बामनिया ने बताया की मुखबिर सुचना से मिली जानकारी कि जावरा शहर के औद्योगिक क्षैत्र थाना अंतर्गत सरसी चौकी के ग्राम बिल्लाखेडा रोड़ नाले के पास कुछ बदमाश पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे है। सुचना पर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंच कर दबिश दी। दबिश में चार बदमाश जितेन्द्र पिता मनोहर कंजर उम्र 55 साल नि. राजाखेडी कंजर डेरा, रुपेश पिता सनोहर कंजर उम्र 30 साल नि. राजाखेडी कंजर डेरा, मनीष पिता स्वराज कंजर उम्र 35 साल नि. राजाखेडी कंजर डेरा, करण पिता जितेन्द्र कंजर उम्र19 साल नि. राजाखेडी कंजर डेरा को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया जब कि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।

बदमाशों से हथियार बरामद
पुलिस को बदमाश जितेन्द्र कंजर के कब्जे से एक खटके दार चाकु , काले कलर का एक फेश मास्क व एक टार्च एवरेडी कम्पनी की फायबर कलर, बदमाश रुपेश कंजर के कब्जे से एक लकडी का डंडा करीबन 4 फिट लम्बाई व एक काले कलर का फेस मास्क, बदमाश मनीष कंजर के कब्जे से एक धारदार लोहे का धारिया व एक प्लायर, एक काले कलर का फेस मास्क, बदमाश करण सिसोदिया के कब्जे से एक लोहे का सरीया, एक अल्ट्राटेक कंपनी की टेप तथा एक 15 फिट रस्सी का टुकडा बरामद हुए है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds