January 27, 2025

Betwa Project: केन – बेतवा लिंक परियोजना की नींव रखेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा में चूक, काले कपड़े बैन

BETWA

खजुराहो,25 दिसंबर (इ खबर टुडे)। पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की आज 25 दिसंबर को 100वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी करीब 44 हजार करोड़ की लागत वाली केन-बेतवा परियोजना की सौगात देश को देंगे। इसके लिए पीएम मोदी दोपहर में मध्य प्रदेश के खजराहो जिले में पहुंचेंगे।

इस दौरान वे देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन करेंगे। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की स्मृति में स्टांप और सिक्का भी जारी करेंगे।

दो घंटे खजुराहो में रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12:10 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से वे खजुराहो थाने के पास बनाए गए सभा स्थल पर पंहुचेंगे। करीब दो घंटे पीएम मोदी यहां रहेंगे। दोपहर 2:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक
केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करने एमपी के खजुराहो आ रहे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। यहां पीआरओ द्वारा जारी किए गए मीडियाकर्मियों के पहचान पत्र में उनकी तस्वीर नहीं लगाई गई है। इन कार्ड पर कलेक्टर के साइन के बाद ऊपर से तस्वीर चिपकाई गईं।

सूत्रों की मानें तो इन पहचान पत्रों पर थोक में कलेक्टर कार्यालय की सील और साइन किए गए, फिर ऊपर से तस्वीर चिपका दी गई। ऐसे में किसी भी तस्वीर के ऊपर कोई सील साइन नहीं है। ऐसे में कोई भी कार्ड पर अपनी फोटो लगाकर कार्यक्रम में प्रवेश कर सकता है। इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।

काले रंग के कपड़े बैन
पीएम मोदी के कार्यक्रम में विरोध को देखते हुए प्रशासन सख्त है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे लोगों को काले कपड़े अंदर नहीं ले जाए जाने दे रहे हैं। चैंकिग द्वार पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा काले कलर के गमछे, टोपी समेत अन्य सामान बाहर रखवाया जा रहा है।

नेता मंच पर, शिवराज का जोरदार स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मंत्री प्रहलाद पटेल, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री राकेश सिंह, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री इंदल सिंह कंसाना भी मंच पर मौजूद हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर मौजूद हैं। शिवराज सिंह मंच पर पहुंचे तो तालिया की गड़गड़ाहट से लोगों ने किया स्वागत।

केन-बेतवा लिंक परियोजना मध्य प्रदेश के छतरपुर और पन्ना जिले में केन नदी पर बन रही है। इसके तहत पन्ना टाइगर रिजर्व में केन नदी पर 77 मीटर ऊंचाई एवं 2.13 किलोमीटर लंबाई का दौधन बांध बनेगा। इसके अलावा दो टनल भी बनेंगी। यहां पर 2,853 मिलियन घन मीटर पानी का भंडारण किया जाएगा। बांध पर टनल अपर लेवल पर 1.9 किमी एवं लोअर लेवल पर 1.1 किमी की बनेंगी। बांध से 221 किमी लंबी लिंक नहर के द्वारा दोनों राज्यों में सिंचाई एवं पेयजल की सुविधा मिलेगी। साथ ही केन नदी का अधिशेष जल को बेतवा नदी में छोड़ा जाएगा।

You may have missed