November 19, 2024

Red alert up/ गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने सपा पर साधा निशाना, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट

गोरखपुर07दिसंबर(इ ख़बर टुडे) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर 9,600 करोड़ रुपए की परियोजनाएं को राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ी परियोजना गोरखपुर की उर्वरक फैक्ट्री है, जिसकी कुल लागत 8603 करोड़ है और यह 600 एकड़ में बनी है।

प्रधानमंत्री मोदी के गोरखपुर दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री पूर्वी यूपी के सपनों को पूरा करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर का उर्वरक कारखाना 10 जून 1990 में बंद हो गया था और 1990 से लेकर 2014 तक यानी 24 वर्षों तक किसी ने इसकी सूद लेने का काम नहीं किया। लेकिन 2016 में PM ने गोरखपुर में इसका शिलान्यास किया और पहले स्थापित कारखाने की तुलना में ये 4 गुना बड़ा है।

गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की खास बातें

गोरखपुर में PM नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि 5 साल पहले मैं यहां एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करने आया था। आज इन दोनों का एक साथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है। ICMR के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर को भी आज अपनी नई बिल्डिंग मिली है। मैं उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले की 2 सरकारों ने 10 साल में जितना भुगतान गन्ना किसानों को किया था लगभग उतना योगी जी की सरकार ने अपने साढ़े 4 साल में किया है।

आज पूरा यूपी भली-भांती जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं। लाल टोपी वालों को घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए सत्ता चाहिए।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लाल टोपी वालों को आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने और आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए सरकार बनानी है इसलिए याद रखिए लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सब जानते थे कि गोरखपुर का उर्वरक कारखाना इस क्षेत्र के किसानों के लिए, यहां रोज़गार के लिए कितना जरूरी था लेकिन पहले की सरकारों ने इसे शुरू करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

आज का ये कार्यक्रम उन लोगों को भी करारा जवाब दे रहा है जिन्हें टाइमिंग पर सवाल उठाने का बहुत शौक है।पीएम मोदी ने कहाृ कि पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम कर दिया था। आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोल कर यूपी में निवेश कर रहे हैं। यही डबल इंजन का डबल विकास है ।

पूरा यूपी भली-भांति जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं। लाल टोपी वालों को आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए सरकार बनानी है इसलिए याद रखिए लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी हैं।

You may have missed