December 28, 2024

palam airbase/पालम एयरबेस पर बिपिन रावत सहित अन्‍य जवानों को पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ ने दी श्रद्धांजलि

09_12_2021-palam_airbase_2021129_201339_m

नई दिल्ली,09दिसंबर(इ ख़बर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सीडीएस रावत, उनकी पत्नी और अन्य के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और सेवा प्रमुखों ने भी सीडीएस और दुर्घटना में मारे गए 12 अन्य लोगों को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

शहीद जवानों और सीडीएस के पार्थिव शरीर आज करीब आठ बजे पालम एयरबेस पहुंचे। उनके आगमन के बाद, कर्मियों के परिवार के सदस्यों और सीडीएस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य, जो भारतीय वायुसेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में सवार थे, की बुधवार को दुर्घटना में मौत हो गई।

शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा। शुक्रवार को कामराज मार्ग से दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट तक अंतिम संस्कार का चल समारोह निकाला जाएगा। यहां पर सीडीएस जनरल रावत, मधुलिका रावत, एल/एनके विवेक क्र, एनके गुरुशेवक सिंह, एल/एनके बीएस तेजा, नायक जितेंद्र क्र, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, हवलदार सतपाल राज, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास और जेडब्ल्यूओ प्रदीप को श्रद्धांजलि दी गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds