January 23, 2025

लोगो को हथकड शराब का सेवन नहीं करने का दिलाया संकल्प,युवाओ को दी स्वरोजगार की जानकारी

bhilawada

भीलवाड़ा,02 फरवरी (इ खबरटुडे)। अवैध शराब पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गंभीरता से काम करने का असर कपडा नगरी में देखने को मिल रहा है। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ जहां एक ओर पूरे जिले में धरपकड़ अभियान चल रहा है। वही समाज में रास्ता भटके लोगो को मुख्य धारा से जोडने का काम भी कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की पहल पर आगे बढ़ रहा है।

पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने नवाचार के बीच नवजीवन योजना के तहत जायरम पेशा जाति के लोगो के बीच स्वयं कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने पहुंच जहां हथकड़ शराब से दूर रहने की समझाइश की। अवैध शराब का सेवन करने वाले लोगो से हथकड शराब का प्रयोग नहीं करने का सकंल्प दिलाया। हथकड शराब के धंधे में लोगो को स्वरोजगार की ओर जोड़ने के लिए कलक्टर श्री नकाते ने युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार की जानकारी दी।

विगत दिनों में जहरीली शराब सेवन से चार जनों की मृत्यु होने पर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अवैध हथकड शराब ने कई जिन्दगीयां लील ली है। अब युवाओं को आगे आना होगा और अवैध शराब बनाने व पीने पर लगाम कसनी होगी।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्रीमती ओमप्रभा ने लोगो से शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और सकंल्प लिया कि वे हथकड शराब न बनाकर अन्य साधनों के जरिये अपना जीवन जीएंगे। वहीं आबकारी अधिकारी आशीष शर्मा ने कहा कि अवैध शराब बनाने के काम को रोकने के लिए समाज को आगे आना होगा। जिससे आने वाली पीढी इस बुरे काम में नहीं लगें। शर्मा ने कहा कि कहीं भी यदि अवैध हथकड शराब बन रही है तो संबंधित अधिकारी को सूचना देवे और ईनाम पाने के साथ-साथ सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र जोधा ने कहा कि अवैध हथकड शराब बनाने पर पुलिस कार्यवाही के दौरान आरोपी के परिवार को हर्जाना भुगतना पड़ता है।

इस मौके परसांसी समाज के जिलाध्यक्ष राजकुमार मालावत ने समाज के लोगो के साथ अवैध हथकड शराब नहीं बनाने व पीने की शपथ ली और कहा कि सांसी समाज के हथकड शराब को बेन करने के लिए अभियान सराहनीय है। समाज की समस्या यह है कि शराब नही बनाने पर रोजगार छिनने का डर सता रहा है सरकार की ओर से पहल सराहनीय है और समाज के लोगो ने आज सकंल्प लिया है कि वे अवैध हथकड शराब नहीं बनाएंगे और दूसरोें को भी नहीं बनाने के लिए जागरूक करेंगे। समाज के लोगो को ठेका दिया जाए जिससे वें अपना व्यवसाय घर बैठे यथावत रख सकें। समयावधि का विषेष ध्यान रखेंगे।

जिला कलेक्टर श्री नकाते ने कहा कि सांसी समाज के अध्यक्ष की होंसला अफजाई करते हुए कहा कि समाज के पंच पटेलो को आगे आना होगा जिससे समाज नये की गर्त में जाने से बच सके। हथकड शराब से व्यक्ति की जान जा सकती है। समाज के लोग अन्य काम कर सकते है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ वे ले सकते है और स्वरोजगार के जरिये लोन व प्रषिक्षण की प्रक्रिया पूर्ण कर अपना नया जीवन यापन कर सकते है।

विकास शर्मा ने बताया कि इस क्षे.त्र की समस्याओं का स्थाई समाधान खेाजने के लिए कहा जिसमें स्वरोजगार का प्रषिक्षण दिया जाना और अवैध हथकड़ शराब नहीं बनाने पर जोर दिया। सभी समाजोें के लिए सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है जिसका फायदा उठायें। यह अभियान निरन्तर रहेगा इसके साथ ही षिक्षा अभियान भी चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम में सदर डिप्टी रामचन्द्र चैधरी ने सभी का स्वागत किया और सुभाषनगर थाना इंचार्ज श्रीमती पुष्पा कसौटिया ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के बाद वहां आए लोगो को मास्क भी बांटे गये।

You may have missed