Paytm के फील्ड मैनेजर ने सुसाइड किया, नौकरी जाने का था तनाव
इंदौर,27फरवरी(इ खबर टुडे)। इंदौर में जानी-मानी कंपनी पे-टीएम के कर्मचारी ने खौफनाक कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि उसे नौकरी जाने का डर सता रहा था, जिसके दवाब में उसने जानलेवा कदम उठाया। पिछले दिनों सोशल मीडिया से लेकर तमाम जगहों पर पेटीएम कंपनी के बंद होने की चर्चा फैल रही थी। ऐसे में उसने कंपनी बंद होने की आशंका में ऐसा कदम उठाया। मामले को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
इंदौर के लसूडिया थाना इलाके के रहने वाले गौरव गुप्ता उम्र 40 साल ने जानलेवा कदम उठा लिया। वह स्कीम नंबर 78 में रहता था और पेटीएम कंपनी में बतौर फील्ड मैनेजर काम करता था। जानकारी के मुताबिक गौरव गुप्ता ने रविवार 25 फरवरी को अपने घर में फांसी के फंदे से झूल गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। मामले की जांच की जा रही है।
कंपनी बंद होने का सता रहा था डर
सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से पेटीएम कंपनी बंद होने के दावे किये जा रहे थे। ऐसे में उन्हें यह आशंका थी कि कंपनी बंद हो जाएगी और उनकी नौकरी चली जाएगी। इसी बात के तनाव में आकर गौरव ने जान दे दी। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।