December 26, 2024

रतलाम/पापटवाल परिवार ने सभी धर्मस्थलो के सभी पुजारियों का किया स्वागत व सम्मान, महापौर समेत बीजेपी के कई नेता हुए आयोजन में शामिल

IMG-20221112-WA0016

रतलाम, 12नवबर(इ ख़बर टुडे)। रतलाम सनातन धर्म के विभिन्न धर्म स्थलों के पुजारियों का नगर आगमन हुआ इस अवसर पर स्टेशन रोड स्थित सीता वाटिका में पापटवाल परिवार ने सभी धर्मस्थल के सभी पुजारियों का स्वागत व सम्मान किया।

जानकारी देते हुए आयोजक पूर्व पार्षद सुरेश पापटवाल ने बताया कि सनातन धर्म की श्रद्धा के विभिन्न केंद्र हैं इन शक्ति स्थलों की देखरेख करने वाले पुजारियों का सम्मान करने का निर्णय पापटवाल परिवार ने लिया तथा उन्हें आमंत्रित किया।

इस दौरान कैलाश मठ वाराणसी के महामंडलेश्वर 1008 आशुतोष आनंद गिरी जी महाराज, अखंड ज्ञान आश्रम रतलाम के देव स्वरूपानंद जी, सालासर बालाजी मंदिर मुख्य पुजारी श्री राम पुजारी, खाटू श्याम के मुख्य सेवक माता की पुत्री शिंपा जी खाटू श्याम, महाकालेश्वर उज्जैन के मुख्य पुजारी राघव गुरु, चिंतामन गणेश मंदिर उज्जैन के मुख्य पुजारी राहुल जी, खजराना गणेश मंदिर इंदौर के मुख्य पुजारी सुमित भट्ट, सांवरिया सेठ मंदिर मंडफिया मुख्य पुजारी हिमांशु महाराज, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन के मुख्य पुजारी लगन भारद्वाज, बरसाना राधा रानी मंदिर मुख्य पुजारी कान्हा गोस्वामी ,मां बगलामुखी नलखेड़ा शक्तिपीठ मुख्य पुजारी पुरुषोत्तम दाधीच का शॉल श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह देकर पापटवाल परिवार ने सम्मान किया।

इस अवसर पर सभी संतों व पुजारियों ने भाजयुमो जिला सह कार्यालय मंत्री शुभम पापटवाल की पुत्री निशिधा को विशेष रुप से दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया लाल मौर्य महापौर प्रह्लाद पटेल निगम, अध्यक्ष मनीषा शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, एमआईसी सदस्य भगत सिंह भदोरिया, योगेश पापटवाल, भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय विक्रम सिंह लुनेरा, सहित नागरिक मौजूद थे l।

इ खबर टुडे के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिएhttps://chat.whatsapp.com/43OnztomiK0GV8iFYv9o93

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds