ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

REET की पहली शिफ्ट का एग्जाम हुआ खत्म, काफी आसान था पेपर, 3 बजे से शरू होगी दूसरी शिफ्ट की परीक्षा

Rajasthan Reet Exam Update: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की REET- 2024 पेपर का आज पहला दिन है। वहीँ इस एग्जाम को लेकर रेलवे स्टेशनों से बस स्टेंडो पर काफी भीड़ नजर आई है। अधिक जानकारी के लिए बता दे कि आज गुरुवार (27 फरवरी) को पहली पारी में 4 लाख 61 हजार 321, दूसरी पारी में 5 लाख 41 हजार 599 रजिस्टर्ड हैं। दूसरी शिफ्ट में 2 बजे तक एंट्री होगी।

पहली शिफ्ट का एग्जाम खत्म
बता दे कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कि पहली शिफ्ट का एग्जाम 12.30 बजे खत्म हो गया। वहीँ इस परीक्षा में भाग लेने गए कैंडिडेट के अनुसार पेपर काफी आसान बताया जा रहा है। वहीँ आज की दूसरी पारी की परीक्षा 3 बजे से स्टार्ट होगी। इसके लिए एंट्री एक बजे से दो बजे तक रहेगी।

इस बार हो रही है काफी चेकिंग
बता दे कि परीक्षा में एंट्री से पहले इस बार काफी चेकिंग हो रही है। कुछ चीजों को लेकर पूर्णतय पाबंधी है। महिलाओं के लिए रीट परीक्षा में बैठने से पहले ज्वेलरी, हाथ में बंधे धागे और कपड़ों पर लगे एक्सट्रा बटन भी काटे गए।

लेट होने पर कैंडिडेट पुलिस वालों से उलझते हुए दिखाए दिए गए। लेकिन प्रसाशन इस बार काफी सख्ती से पेश आ रही है।

कल (28 फरवरी ) 5 लाख कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा

रीट परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 29 हजार 822 ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 में कुल परीक्षार्थी 3 लाख 46 हजार 625, लेवल-2 में कुल परीक्षार्थी 9 लाख 68 हजार 501 और दोनों लेवल के लिए कुल परीक्षार्थी 1 लाख 14 हजार 696 हैं।

28 फरवरी को 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी हैं। रीट परीक्षा के लिए कुल 1731 परीक्षा केन्द्र राज्य के 41 जिलों में निर्धारित किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button