November 19, 2024

Spacial Train : आगरा कैंट-अहमदाबाद के मध्य त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 मई से

रतलाम ,14 मई (इ खबरटुडे)। ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा एवं रतलाम स्‍टेशन पर ठहराव के साथ आगरा कैंट-अहमदाबाद के मध्‍य त्रि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 01919 आगरा कैंट अहमदाबाद स्‍पेशस्‍पेशल 16 मई, 2024 से 29 जून, 2024 तक आगरा कैंट से प्रति मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(07.35/07.37) एवं रतलाम(08.20/08.30) होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी प्रस्‍थान के अगले दिन 14.30 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 01920 अहमदाबाद आगरा कैंट स्‍पेशल 17 मई, 2024 से 30 जून, 2024 तक अहमदाबाद से प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(23.33/23.43), नागदा(00.30/00.32) होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी प्रस्‍थान के अगले दिन 09.50 बजे आगरा कैंट पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में फतेहपुर सिकरी, रुपवास, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोआ, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी एवं आनंद स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

गाड़ी संख्‍या 01920 अहमदाबाद आगरा कैंट स्‍पेशल में टिकटों की बुकिंग 15 मई, 2024 से शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed