December 24, 2024

Onion Fraud: यूपी निवासी व्यापारी ने प्याज खरीद कर रतलाम के व्यवसायी को लगाया लाखों का चूना,प्रकरण दर्ज

fraud logo

रतलाम,19 फरवरी (इ खबरटुडे)। करीब डेढ साल पहले रतलाम के एक व्यापारी के माध्यम से करीब बत्तीस लाख का प्याज खरीदने वाले यूपी निवासी व्यापारी ने प्याज तो खरीद ली लेकिन जब भुगतान का मौका आया,तो यूपी निवासी व्यापारी ने नौ लाख से ज्यादा का चूना लगा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,20 अगस्त 2019 से 27 अगस्त 2019 के बीच देवरिया उत्तर प्रदेश निवासी जयराम पिता गौरव जायसवाल ने रतलाम आकर रतलाम सैरानी नगर निवासी व्यापारी सैय्यद आमिर अली के माध्यम से ग्र्राम बाजनखेडा और आसपास के किसानों से करीब बत्तीस लाख रु. मूल्य के प्याज खरीदे थे। देविरया निवासी जयराम जायसवाल ने बत्तीस लाख के प्याज के बदले करीब 23 लाख का भुगतान टुकडे टुकडे में किया,लेकिन आखिर में करीब नौ लाख 19 हजार रु. का भुगतान उसने नहीं किया। शेष बचे 9 लाख 19 हजार रु. के भुगतान के लिए जयराम जायसवाल लगातार टालमटोल करता रहा। जयराम जायसवाल ने स्थानीय किसानों और सैय्यद आमिर अली को बताया था कि वह सेवरिया मण्डी में बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के नाम फर्म चलाता है। अपनी रकम के भुगतान के लिए सैयद आमिर अली ï कुछ किसान उत्तर प्रदेश के देवरिया पंहुचे तो उन्हे पता चला कि देवरिया मण्डी में बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के नाम की कोई फर्म नहीं है। जयराम जायसवाल की खोजबीन करने पर वह मिल तो गया,लेकिन बकाया राशि का भुगतान उसने नहीं किया। आखिर परेशान होकर फरियादी सैय्यद आमिर मीर ने स्टेशनरोड पुलिस थाने पर जयराम जायसवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने फिलहाल भादवि की धारा 406 के तहत जयराम जायसवाल के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया है। जांच अधिकारी एसआई मुकेश सस्तिया के अनुसार,जांच के बाद इस प्रकरण में धोखाधडी की धारा भी बढाई जा सकती है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds