January 24, 2025

एक हजार बहने मुख्यमंत्री जी को भेजेगी राखियां एवं पोस्टकार्ड – विधायक चेतन्य काश्यप

rakhi
                      मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से बहने हर्षित

रतलाम, 26 अगस्त(इ खबर टुडे)। रक्षाबंधन पर्व पर शहर की एक हजार बहनें विधायक चेतन्य काश्यप के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को राखियों के साथ पोस्टकार्ड लिखकर धन्यवाद ज्ञापित करेगी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लागू किए जाने से बहनों को आर्थिक संबल मिलने से वह काफी खुश है। रक्षा बंधन के पूर्व रविवार, 27 अगस्त को लाडली बहनों को मुख्यमंत्री जी संबोधित करेंगे।

इसका सीधा प्रसारण रंगोली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में देखा व सुना जाएगा। यहीं पर बहनें विधायक श्री काश्यप को राखियां एवं पोस्टकार्ड सौंपेगी। सोशल मीडिया के दौर में बहनों द्वारा मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पोस्टकार्ड लिखे गए है। इनमें सबने अपनी भावनाएं लाडले भइया के लिए व्यक्त की है। बहनों ने स्वयं के हाथ से पोस्टकार्ड लिखे है, जिन्हे मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने के लिए विधायक श्री काश्यप को वे अपना माध्यम बनाएगी।

विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में विधायक कप का हुआ समापन
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विधायक कप 2023-24 का समापन विधायक चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में हुआ। संत कंवर राम नगर स्थित क्रीड़ा परिसर में आयोजित स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी एवं खेल आधिकारी रुचि शर्मा मंचासीन रहे।

मलखंब की बालिका वर्ग अंडर 14 स्पर्धा में प्रथम माया चौहान, द्वितीय प्राची गुप्ता, तृतीय रिया गुप्ता। अंडर 17 में प्रथम पूजा चौहान, द्वितीय कशिश जायसवाल, तृतीय खुशी कनोदिया। अंडर 19 में प्रथम लक्ष्मी चौहान, द्वितीय भारती शर्मा, तृतीय आरती शर्मा रही। बालक वर्ग अंडर 14 स्पर्धा में प्रथम सभ्य सोलंकी, द्वितीय कनिष्क पुरोहित, तृतीय अंकित व्यास। अंडर 17 स्पर्धा में प्रथम तनवेश नागोरा, द्वितीय लव नायक, तृतीय कुश सिंघल। अंडर 19 स्पर्धा में प्रथम आयुष प्रजापत, द्वितीय गुलशन सोलंकी, तृतीय राजवीर ने स्थान हासिल किया।

योगा बालिका वर्ग अंडर 14 में प्रथम प्रियंशी राव, द्वितीय योगिता शर्मा, तृतीय हितांशी लखारा रही। अंडर 17 में अनन्या सोलंकी, द्वितीय रिधिमा वाघेला, तृतीय कृष्णा तिवारी। अंडर 19 में प्रथम लक्ष्मी चौहान, द्वितीय खुशी जाटव, तृतीय रानी जायसवाल रही। अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम उत्कर्ष सोनाट, द्वितीय शशांक राठौड़, तृतीय आयुष मरमट। अंडर 17 में मृत्युंजय त्रिवेदी, द्वितीय पीयूष वर्मा, तृतीय अंकित प्रजापत। अंडर 19 में कुश सिंघल, तनवेश नागोरा, आयुष प्रजापति रहे।

कबड्डी पुरुष वर्ग में विजेता गुजराती समाज अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल, उपविजेता वीर सर्वोदय क्लब, तृतीय श्री मातृ विद्या मंदिर रहा। बेस्ट प्लेयर सुनील जाट रहे। महिला वर्ग खो-खो में विजेता रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर, उपविजेता जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तृतीय साई श्री एकेडमी रहा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बुलबुल प्रजापति रही। कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा ने दिया। संचालन खेल संयोजक अनुज शर्मा ने किया एवं आभार खेल अधिकारी जितेन्द्र धुलिया ने माना।

कार्यक्रम के दौरान आर.सी. तिवारी, ओमप्रकाश त्रिवेदी, किशोर सिंह पंवार, मुकेश जाट, हार्दिक कुरवाड़ा, कैलाश पाटीदार, रूपेंद्र फरस्वान, हर्ष आचार्य, देवराज यादव, भूपेंद्र सिंह राठौड़, हिम्मत सिंह, नरेंद्र राव, बुलबुल प्रजापत, पवन, नवीन पंवार, पूजा, बंटी, अमित सिंह राजपूत, दुर्गा शंकर मोयल, दुर्गा डामोर, प्रीति चरपोटा, कृष्ण गोपाल, राशिद, ममता सिंह आदि उपस्थित रहे।

You may have missed