November 23, 2024

पुलिस एवं फौज में भर्ती हेतु एक माह का प्रशिक्षण 15 मई से

रतलाम,10 मई(इ खबर टुडे)। जनजातीय कार्य विभाग रतलाम द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को पुलिस एवं फौज में भर्ती के लिए 1 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 15 मई से 15 जून तक क्रीड़ा परिसर बाजना पर आयोजित होगा।

उक्त जानकारी देते हुए जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती पारूल जैन ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे युवा जिन्होंने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है तथा जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य है वे इस प्रशिक्षण के लिए क्रीड़ा परिसर बाजना के प्राचार्य से आवेदन प्राप्त कर 13 मई तक अपने आवेदन प्राचार्य क्रीड़ा परिसर बाजना को ही जमा करा सकते हैं। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण में पुलिस एवं फौज में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा तथा शारीरिक प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चयनित प्रशिक्षणार्थियों को आवासीय सुविधा, भोजन सुविधा एवं किट विभाग की ओर से प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षणार्थी अपने साथ एक फोटो उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची की छाया प्रति एवं मूल प्रति, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड ले कर उपस्थित होवें।

You may have missed